अलकायदा लेगा अतीक-अशरफ की हत्या का बदला, पत्र से दी धमकी

Dharmender Singh Malik
2 Min Read

प्रयागराज में माफिया अतीक और उसके भाई अशरफ की पुलिस अभिरक्षा में गोलियां मारकर हत्या कर दी गई थी। अब आतंकी संगठन अलकायदा के इस हत्याकांड का बदला लेने की बात सामने आ रही है। अलकायदा के 7 पन्नों के पत्र में अतीक व अशरफ की हत्या में पकड़े गए तीनों शूटरों का मारने की धमकी दी गई है। जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया है।

इंटरनेट मीडिया पर ईद के मौके पर यह धमकी भरा पत्र प्रसारित हुआ है। इस पत्र में अलकायदा उपमहाद्वीप की ओर से दुनिया के तमाम मुसलमानों खासकर उपमहाद्वीप के मुसलमानों के नाम ईद की बधाई के साथ एक संदेश जारी किया गया है। पत्र जारी वाली संस्था का नाम अस्सहाब बर्रे सगीर है। पत्र में दुनिया के कई देशों में मुसलमानों के साथ नाइंसाफी की बात कही गई है। साथ ही पत्र में अतीक और अशरफ की हत्या का बदला लेने की बात कही है। जानकारी होने के बाद जांच एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं।

See also  बंद कमरा, खुला सवाल: युवती की खुदकुशी या साजिश? पुलिस जुटी सुलझाने!

इस पत्र को लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। प्रदेश में इंटरनेट मीडिया की निगरानी बढ़ाने के साथ ही सभी जिलों में अलर्ट किया गया है। स्पेशल डीजी प्रशांत कुमार का कहना है कि पत्र की प्रामाणिकता के बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता। इंटरनेट मीडिया पर ऐसा पत्र कहां से आया, इसकी जांच कराई जाएगी।

प्रयागराज के माफिया डॉन अतीक और उसके भाई अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी थी। दोनों के हाथों में हथकड़ी लगी थी। तीन हमलावरों ने अतीक के सिर में गोली मारी और अशरफ के भी सिर में गोली लगी। हमलावरों ने कई राउंड फायरिंग की। गोली मारने के बाद तीनों हमलावरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। हमलावर के गले में आईडी कार्ड लटका हुआ था। हमलावर मीडिया रिपोर्टर के रूप में आए थे और हमलावरों ने धार्मिक नारे लगाए। हमलावरों के नाम लवलेश तिवारी, सन्नी और अरुण मौर्य हैं।

See also  UP: राज्य मंत्री रहे बसपा जिलाध्यक्ष के इकलौते बेटे की मौत, परिवार में कोहराम
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment