गाजियाबाद में ई-रिक्शा चालक ने यातायात दरोगा पर चप्पलों से किया हमला

Kulindar Singh Yadav
2 Min Read

गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे-9 के कनावनी पुस्ता रोड पर यातायात पुलिस के उपनिरीक्षक के साथ एक महिला ई-रिक्शा चालक ने अभद्रता और मारपीट की। महिला ने दरोगा पर चप्पलों से हमला कर दिया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को ई-रिक्शा चालकों की वजह से कनावनी पुस्ता रोड पर जाम लग गया था। सूचना मिलने पर यातायात पुलिस के उपनिरीक्षक विजय कांत सिंह मौके पर पहुंचे और जाम की वजह बन रहे ई-रिक्शा चालकों को हटाने का प्रयास किया।

इस दौरान वहां मौजूद एक महिला ई-रिक्शा चालक ने दरोगा से अभद्रता शुरू कर दी। महिला ने दरोगा पर चप्पलों से हमला कर दिया। दरोगा ने महिला को रोकने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं मानी।

See also  केंद्रीय राज्यमंत्री प्रो.एस.पी. सिंह बघेल ने अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के लिए निकाली गई अक्षत कलश यात्रा में हिस्सा लिया।

घटना के बाद दरोगा ने महिला के खिलाफ इंदिरापुरम थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने महिला की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है।

एसीपी यातायात पूनम मिश्रा ने बताया कि महिला दबंग प्रकृति की है और आए दिन किसी न किसी के साथ मारपीट की घटना करती रहती है। पूर्व में भी आरोपी महिला द्वारा कई लोगों के साथ अभद्रता करने की जानकारी मिली है।

उन्होंने बताया कि इस पूरे प्रकरण को लेकर टीएसआई की तरफ से महिला के खिलाफ इंदिरापुरम थाने में लिखित शिकायत की गई है। इसके साथ ही बगैर नंबर के ई रिक्शा चलाए जाने को लेकर भी कार्रवाई की जा रही है।

See also  बूड़ा अमरनाथ यात्रा: आतंक की चुनौती के बावजूद भक्तों का जत्था रवाना

See also  थाना लोहामण्डी पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया हत्या करने का प्रयास करने वाला आरोपी
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.