अलीगढ़। थाना रोरावर क्षेत्र में कब्रिस्तान प्रकरण को लेकर भाजपाइयों के हंगामा के दौरान भाजपा एससी मोर्चा के महामंत्री राकेश सहाय ने एसपी सिटी कुलदीप सिंह गुनावत से अभद्रता कर दी। एसपी सिटी भाजपाइयों से बातचीत करने के लिए देहलीगेट थाने पहुंचे थे।
राकेश सहाय ने उनसे उंगली दिखाते हुए ये तक कहा कि तुम्हारी बुद्धि खराब हो गई है। इसका वीडियो भी इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा है। इस मामले में अभी पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
हालांकि अन्य मामले में पुलिस ने राकेश सहाय के विरुद्ध धोखाधड़ी, गालीग-लौज व धमकी देने के एक अन्य प्रकरण में महुआखेड़ा थाने में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। इसकी शिकायत पहले से पुलिस के पास थी। राकेश के विरुद्ध 107-116 की कार्रवाई भी की गई है।