क्वार्टर फाइनल में खिलाड़ियों ने किया जबरदस्त प्रदर्शन,PNB ब्रांच मैनेजर ने कराया टॉस

Sumit Garg
2 Min Read

सुमित गर्ग अग्रभारत,
मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार सभासद विष्णु शर्मा द्वारा दिया गया

खेरागढ़।आदर्श नगर पंचायत खेरागढ़ क्रिकेट लीग द्वारा नौ दिवसीय क्रिकेट महाकुंभ का आयोजन मंडी समिति खेरागढ़ के ग्राउंड में किया जा रहा है। क्रिकेट महाकुंभ के छठवें दिन क्वार्टरफाइनल में टीमों ने अपना दमखम दिखाते हुये दर्शकों को रोमांचित कर दिया।मैच की शुरुआत में पंजाब नेशनल बैंक खेरागढ़ शाखा के ब्रांच मैनेजर पवन सिंह सिकरवार और ओबीसी मोर्चा के ब्रज क्षेत्र कोषाध्यक्ष एवं इस क्रिकेट आयोजन के सह प्रायोजक धर्मेन्द्र वर्मा ने टॉस करा कर की।
पहली पारी में वार्ड 6 की कृष्णा सिक्सर और वार्ड 12 की खेड़ा खुर्राट के मध्य रोमांचक मुकाबला हुआ।जिसमे कृष्णा सिक्सर ने जबरदस्त जीत हासिल की। दूसरी पारी के मैच में निशंक टाइगर्स और थ्री स्टार टीम के बीच कड़ा मुकाबला रहा।जिसमे वार्ड 3 की टीम थ्री स्टार विजेता घोषित हुई।आज के मैच के मुख्य अतिथि आदर्श नगर पंचायत के चेयरमैन सुधीर गर्ग रहे तथा उनके द्वारा विजेताओं को पुरुस्कार वितरण कराया गया।मैन ऑफ द मैच का पुरुस्कार वार्ड 10 के सभासद विष्णु शर्मा द्वारा दिया गया।आज सेमीफाइनल खेला जायेगा।
मैच में अंपायर अजित गोयल, सुनील बंसल,श्यामसुंदर शर्मा, माधव गर्ग रहे।स्कोरर मनोज सिंघल तथा कमेन्ट्री सूरज शर्मा,प्रदीप गर्ग,दीपक उपाध्याय ने की।क्रिकेट को देखने के लिए हजारों लोग मैदान पर नजर आए।
इस महाकुंभ में mi स्पोर्ट्स के शिवकुमार ने सभी खिलाड़ियों को 40 प्रतिशत डिस्काउंट पर अपने प्रोडक्ट देने के लिये अपने उत्पादों की एक स्टाल लगाई।
इस दौरान केपी सिंह,सन्तोष राजपूत प्रधानचार्य BSKS ग्लोबल स्कूल बुरहेरा,भूदेव शर्मा हरेन्द्र परमार,अध्यापक महेंद्र शर्मा,कोमल अग्रवाल,शिव कुमार सिंघल,बॉली अतुल गोयल,अवधेश परमार,पवन गोस्वामी,दिनेश सिकरवार,लायक सिकरवार,नवीन राजावत,नरेश गोयल,सोनू सिंघल कटरा वाले, योगेंद्र सिकरवार,अजय जादौन,कोमल सिकरवार,केके मित्तल, सभासद पवन सिकरवार,ब्रजेश तौमर,बंटू वर्मा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

See also  मैनपुरी : युवती संग तीन दोस्तों ने सामूहिक दुष्कर्म का बनाया वीडियो बनाया, फिर बुलाया, नहीं पहुंची तो कर दिया वायरल
See also  जनकपुरी महोत्सव : विश्व संवाद केंद्र का साहित्य बिक्री स्टॉल बना आकर्षण का केंद्र
Share This Article
Follow:
प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a comment