- पत्नी ने पति पर मारपीट करने का लगाया आरोप
- थाने मे नहीं दी गई तहरीर
आगरा। पुलिस लाइन मे तैनात एक पुलिस यमुनापार की रहने वाली एक महिला मित्र से मिलने उसके घर पहुचे. पीछे पीछे उनकी पत्नी भी महिला के घर पहुंच गई. काफ़ी देर तक थाने मे ड्रामा चलता रहा. इस दौरान महिला ने पति पर मारपीट का आरोप भी लगाया. थाने मे इस सम्बन्ध मे कोई तहरीर नहीं दी गई है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस विभाग मे हेड कांस्टेबल के पद पर कार्यरत एक पुलिसकर्मी की यमुनापार की रहने वाली एक महिला से मित्रता है. देर रात को वह अपनी महिला मित्र से मिलने के लिए यमुनापार के टेड़ी बगिया पहुंच गए. पीछे पीछे पुलिसकर्मी की पत्नी भी आ गई. मामला थाना एत्माद्दौला पहुंच गया और वहाँ पर भी काफी देर तक ड्रामा चलता रहा. वही पुलिसकर्मी की पत्नी ने पुलिस वाले पर मारपीट करने और महिला मित्र से अवैध सम्बन्ध होने की बात कही. इस सम्बन्ध मे इंस्पेक्टर एत्माद्दौला ने बताया कि मामले मे किसी भी प्रकार की तहरीर नहीं दी गई है.