अलीगढ़ : रिश्वत लेते दरोगा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

Dharmender Singh Malik
2 Min Read
demo pic

अलीगढ़ । थाना अकराबाद से चौंकाने वाली खबर की बिग ब्रेकिंग की एक्सक्लूसिव तस्वीरें चौंकाने वाली हैं। जहां योगी सरकार एक तरफ रिश्वत मुक्त अभियान चलाना चाहती है । वही धड़ल्ले से अवैध कार्यों को लेकर सरकार एकदम सतर्क नजर आती है। वही दूसरी तरफ थानों में धड़ल्ले से रिश्वतखोरी की जाती है।

पूरा मामला बता दे थाना अकराबाद का है जहां अवैध कार्यों को लेकर धड़ल्ले से रिश्वत के लिफाफे लिए जाते हैं। लिफाफे भी ऐसे वैसे नहीं तीन-तीन लिफाफे लिए जाते हैं ,जहां एक लिफाफा थाना अध्यक्ष का दूसरा लिफाफा हल्का इंचार्ज का ओर तीसरा लिफाफा हेड मौहर्रिर का। हर अवैध काम के तीन-तीन ठेकेदार होते हैं । धड़ल्ले से रिश्वत लेते हल्का दरोगा अकराबाद जिसमें 3 नाम को संलिप्त भी किया गया । एक नाम हेड मोहर्रिर महीपाल नामक व्यक्ति का सामने आया दूसरा नाम थाना अध्यक्ष का तीसरे मुखिया हल्का के दरोगा ।

दरोगा को भनक लगते ही वीडियो रिश्वत का बन गया है और वह लीक हो गया है, तो साथ में आसमान पर पारा रखते हुए धड़ल्ले से बोले कि मैं तो यहां रहना नहीं चाहता । अलीगढ़ एसएसपी कलानिधि नैथानी मुझे जबरन यहां डाल कर रखे हैं । मैंने तो एप्लीकेशन आगरा की लगा दी है लेकिन अलीगढ़ के कप्तान साहब मुझे यहां से ट्रांसफर नहीं कर रहे मेरा ट्रांसफर कैसे भी तो हो । यहां से आखिर इसी बहाने ट्रांसफर हो जाए, लेकिन दरोगा साहब को यह नहीं पता धड़ल्ले से रिश्वत लेकर अपनी दबंगई के दम पर अपना रुतबा झाड़ते नजर आ रहे हैं ।

अब देखना यह होगा अलीगढ़ कप्तान साहब ऐसे भ्रष्ट कर्मचारियों को किस तरीके का पनिशमेंट देते हैं या फिर इसी तरीके से इनको और संरक्षण मिलता है।

Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment