प्रदीप यादव
जैथरा, एटा उत्तर प्रदेश के जनपद एटा के कस्बा जैथरा में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का 2 अप्रैल दिन रविवार को रात्रि 7 बजे से आयोजन किया जाएगा। मेन मार्केट स्थित बारहद्वारी मंच पर इंदौर से शायर सतलज राहत,इटावा के ओज कवि राम भदावर,एटा के प्रसिद्ध गीतकार डॉ.प्रशान्त देव मिश्र,उज्जैन से कुमार संभव,तथा शिकोहाबाद, लखनऊ,दिल्ली, अहमदाबाद, आगरा से अनेक रसों और विधाओं के कवि पधारेंगे।
संयोजक प्रभात मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया नव संवत्सर की पावन बेला में पंचम वार्षिक उत्सव के रूप में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया स्व संदीप गुप्ता जी की पुण्य स्मृति में किया जा रहा है। जिसमें अलीगंज विधायक सत्यपाल सिंह राठौर, बॉबी गुप्ता साड़ी संसार अलीगंज,विजेंद्र सिंह चौहान निवर्तमान नगर पंचायत अध्यक्ष जैथरा बतौर मुख्य अतिथि पधारेंगे।तथा मानपाल गोस्वामी, अशोक वर्मा,गौरव ठाकुर ,मुकेश गुप्ता, विशाल अग्रवाल एटा विशिष्ट अतिथि की भूमिका निर्वाह करेंगे।
आयोजक श्याम सिंह दीप ने बताया कि हास्य, प्रेम, श्रंगार और वीर रस के कवियों को आमंत्रित किया गया है । साहित्य प्रेमियों को अधिक से अधिक संख्या में आकर रसा रसास्वादन करना चाहिए। आयोजन समिति सभी कवियों और श्रोताओं का हार्दिक अभिनंदन करती है।