जलभराव के स्थल पर ही शुरू कर दिया निर्माण
आगरा (किरावली)। विकास खंड अछनेरा अंतर्गत कस्बा अछनेरा से कचौरा मार्ग पर निर्माणाधीन गौशाला विवादों के घेरे में आ गई है। संबंधित विभागीय लोगों पर नियमों को दरकिनार कर सरकारी धन का बंदरबांट करते हुए गलत निर्माण का आरोप लगाया गया है।
गांव कचौरा निवासी विष्णु कुमार पुत्र करूआ राम ने इस विषय में खंड विकास अधिकारी सुरेंद्र सिंह को लिखित शिकायत सौंपी है। विष्णु कुमार ने बताया कि जिस स्थान पर गौशाला का निर्माण हो रहा है, वह स्थान पहले से ही जलभराव वाला है। बरसात के समय यहां पर अत्याधिक मात्रा में जलभराव रहता है। इस स्थान की सतह नीची होने के बावजूद उसी स्थान पर गौशाला का निर्माण शुरू कर दिया।
निर्माण के दौरान सतह को ऊंचा करने की जरूरत नहीं समझी गई। निर्माण पूर्ण होने के उपरांत यहां पर जलभराव होना निश्चित है। बरसात के समय होने वाला जलभराव कई महीनों तक बना रहता है। वर्तमान परिस्थितियों में हो रहे निर्माण से गौशाला की दुर्दशा हो जाएगी। यहां पर आने वाले गौवंशों का रहना दुश्वार हो जाएगा।
विष्णु कुमार ने खंड विकास अधिकारी से इसकी जांच करवाकर नियमानुसार निर्माण की मांग की है। खंड विकास अधिकारी द्वारा शिकायत का संज्ञान लेकर पशुपालन विभाग के संबंधित अधिकारी से जांच रिपोर्ट मांगी है।