कथित पत्रकारों की कार्यप्रणाली के खिलाफ ‘सिस्टम तो सुधरेगा’ हुआ मुखर
आगरा। सामाजिक संगठन ‘सिस्टम तो सुधरेगा’ द्वारा बीते दिनों अवैध शराब बिक्री, राशन की कालाबाजारी से लेकर अन्य विभिन्न विषयों पर प्रदर्शन और ज्ञापन दिए गए हैं। संगठन द्वारा लगातार किए जा रहे मूवमेंट से सरगर्मियां बढ़ गई हैं। कथित रूप से अवैध कार्यों में संलिप्तों ने संगठन की कार्यप्रणाली के खिलाफ आग उगलना शुरू कर दिया।
बताया जाता है कि रविवार को संगठन द्वारा एक आपात बैठक प्रतापपुरा पर आयोजित की गई। बैठक के दौरान संगठन द्वारा अभी तक किए कार्यों और आगामी कार्ययोजनाओं पर मंथन किया गया। इस दौरान संगठन की कार्यप्रणाली पर जनपद के कुछ कथित पत्रकारों द्वारा सवाल उठाए जाने पर सदस्यों ने चर्चा की। संगठन द्वारा इसका मुंहतोड़ जवाब देने का निर्णय लिया गया। संरक्षक नीरज शर्मा ने खुलकर कहा कि अपने अवैध धंधों पर चोट होने से कुछ कथित पत्रकारों का हाजमा बिगड़ने लग गया है। संगठन द्वारा सिर्फ जनहित में उन्हीं मुद्दों को उठाया जा रहा है जिनसे सार्थकता सिद्ध होगी। अवैध शराब के कारण जहां सरकार को राजस्व की हानी हो रही है तो दूसरी तरफ गरीब परिवार बर्बाद हो रहे हैं। राशन की कालाबाजारी होने से पात्रों को समुचित राशन मुहैया नहीं हो रहा है। संगठन द्वारा सिस्टम पर चोट करने से कथित पत्रकारों का गिरोह तिलमिलाने लगा, जिसके बाद कुत्सित मानसिकता के तहत संगठन को बदनाम करने के प्रयास शुरू हो गए। बैठक के दौरान सभी सदस्यों ने एकस्वर में कहा कि दुष्प्रचारों का संयमित भाषा में जवाब दिया जाएगा। संगठन द्वारा जो लक्ष्य निर्धारित किए गए हैं, उन लक्ष्यों पर चलकर जनहित के लिए अनुकरणीय कार्य किया जाएगा।