आगरा। 1 यूपी बटालियन एनसीसी द्वारा चौधरी रघुनाथ सिंह महाविद्यालय में आयोजित 10 दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण शिविर-19 का गुरुवार को समापन हुआ। 10 दिन तक हुई विभिन्न खेलकूद, सांस्कृतिक, क्विज, डिबेट, फायरिंग, ड्रिल कंपटीशन में अल्फा कंपनी ओवरऑल चैंपियन हुई।
कैंप कमांडर कर्नल महेंद्र सिंह रोहिल ने चल वैजयंती देकर अल्फा कंपनी के कैडेट्स को प्रोत्साहित किया। मेजर शंभू जी पांडे ने एनसीसी कैडेट्स को अनुशासन तथा कठिन परिश्रम का मंत्र दिया ।
कार्यक्रम का संचालन कैडेट आस्था शर्मा तथा कैडेट वैष्णवी चाहर ने किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से चीफ ऑफिसर ऑफिसर रामेंद्र शर्मा, सेकंड ऑफिसर विकास मिश्रा, थर्ड ऑफिसर दीपक यादव, सूबेदार मेजर बलदेव सिंह, सूबेदार होशियार सिंह, बीएचएम पीतांबर आले, हवलदार राजेश उपस्थित रहे।