Ambedkar Nagar: सड़क दुर्घटना में डेंटिस्ट डॉक्टर मनीष पांडेय की हुई दर्दनाक मौत

Kulindar Singh Yadav
1 Min Read

अम्बेडकरनगर|अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के इल्तिफ़ातगंज रोड अकबरपुर निवासी डेंटिस्ट डॉक्टर मनीष पांडेय पत्नी,बहन और एक अन्य के साथ प्रयागराज कुंभ स्नान करने के लिए गए थे। वह मंगलवार की सुबह वापस लौट रहे थे।इसी दौरान अकबरपुर थाना इलाके के अकबरपुर महरुआ मार्ग पर सुखारीगंज के निकट अकबरपुर की तरफ से जा रही है तेज रफ्तार उमंग प्राइवेट बस से कार की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भयानक थी कि कार के पऱखच्चे उड़ गये और कार को ड्राइव कर रहे डॉ मनीष पांडे गंभीर रूप से घायल होकर कार में फंस गये,जिससे उनकी दर्दनाक मौत हो गई है।

See also  Russia-Ukraine War: भारतीय दूतावास ने नागरिकों और छात्रों को जल्द से जल्द यूक्रेन छोड़ने की सलाह दी

घटना की सूचना पर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और सूचना पुलिस को दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत कऱ उनके मृत शरीर को कार से बाहर निकाला और घायलों को इलाज के लिए एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल भेजा|

पुलिस ने डॉक्टर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अकबरपुर इंस्पेक्टर श्रीनिवास पांडे ने बताया कि मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

 

See also  UP News : यूपी पुलिस में पीपीएस अफसरों के हुए ट्रांसफर
Share This Article
Leave a comment