थानाध्यक्ष अहिरौली और कांस्टेबल अभयानंद के प्रयासों से गाड़ी को पकड़ने में मिली सफलता
अंबेडकर नगर |अहिरौली थाना क्षेत्र अंतर्गत कटेहरी बाजार में सड़क दुर्घटना में दो लोगों की हुई मौत हो गई है तथा अन्य कई घायल बताए जा रहे हैं |अकबरपुर फैजाबाद राजमार्ग पर अकबरपुर की तरफ से आ रही फोर्ड गाड़ी ने सबसे पहले रामलीला मैदान के पास रिक्शा वालों को टक्कर मारा| जिससे रिक्शावाला गंभीर रूप से घायल हो गया इस घटना के बाद गाड़ी ने अपनी स्पीड बढ़ा दी और कटेहरी चौराहे के भीड़भाड़ वाले इलाके में इस गाड़ी द्वारा सड़क के किनारे फल की रेडी लगाने वाले व्यवसाईयों के रेडी पर गाड़ी चढ़ाते हुए फल खरीद रहे ग्राहकों को अपने चपेट में लेते हुए यह गाड़ी आगे निकल गई|टक्कर इतनी जोरदार थी की दो से तीन बाइकों के परखच्चे उड़ गए इसके साथ ही रेडी का नामोनिशान मिट गया|
इस दौरान गाड़ी में आधा दर्जन लोगों को अपनी चपेट में लिया|जिससे दो व्यक्तियों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई|घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कटेहरी लाया गया हालत गंभीर देखते हुए डाक्टरो ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया|प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा बताया जाता है कि दो लोगो की मौत हो गई है एक अन्य घायल है|
घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने थाने पर सूचना दी और मामले की गंभीरता को समझते हुए अहिरौली थानाध्यक्ष सुनील कुमार पांडये ने त्वरित नाकाबंदी की जिससे ड्राइवर गाड़ी को लेकर भागने में असफल रहा|थानाध्यक्ष अहिरौली और सिपाही अभयानंद यादव ने गाड़ी का पीछा किया|अपने को चारों तरफ से घिरता देख ड्राइवर खेमापुर के पास सड़क पर गाड़ी छोड़कर भागने में सफल रहा|घटना के तुरंत बाद एडिशनल एसपी विशाल पांडे ने बाजार का दौरा किया और घायलों के परिजनों से बात की|