अंबेडकर नगर। थाना अहिरौली परिसर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व इस वर्ष विशेष भव्यता और श्रद्धा के साथ मनाया गया। आयोजन की अगुवाई थानाध्यक्ष सुनील कुमार पांडे ने की। पुलिसकर्मियों के साथ-साथ क्षेत्र के गणमान्य नागरिक भी इस धार्मिक उत्सव में सम्मिलित हुए।
आकर्षक झांकी बनी केंद्रबिंदु
थाना परिसर में भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं से सुसज्जित झांकी सजाई गई, जिसमें राधा-कृष्ण की झूला झांकी, बांसुरी वादन और माखन चोरी की बाल लीलाओं का सुंदर चित्रण किया गया। झांकी देखने आए श्रद्धालु मंत्रमुग्ध होकर भक्ति में सराबोर हो उठे।
रात्रि भोज एवं प्रसाद की रही विशेष व्यवस्था
थानाध्यक्ष सुनील कुमार पांडे के नेतृत्व में हुए इस आयोजन में श्रद्धालुओं और आमंत्रित अतिथियों के लिए रात्रि भोज एवं प्रसाद वितरण की विशेष व्यवस्था की गई। क्षेत्र के सभी गणमान्य व्यक्तियों को इसमें आमंत्रित किया गया था, जिससे आयोजन की भव्यता और बढ़ गई।
भक्ति और सौहार्द का अनूठा संगम
पूरे थाना परिसर को झालरों और फूलों से सजाया गया था। भजन-कीर्तन और धार्मिक संगीत ने वातावरण को भक्तिरस से सराबोर कर दिया। पुलिस परिवार के बच्चों और स्थानीय लोगों ने भी सक्रिय भूमिका निभाई।
सुरक्षा व्यवस्था रही मजबूत
थाना परिसर तक ही सीमित इस आयोजन के साथ-साथ थाना क्षेत्र अंतर्गत जहां-जहां जन्माष्टमी का पर्व मनाया जा रहा था, वहां पर भी बेहतर सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की गई। पुलिस बल लगातार सक्रिय रहा ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा या व्यवधान का सामना न करना पड़े।
टीम की रही अहम भूमिका
इस भव्य आयोजन को सफल बनाने में थानाध्यक्ष सुनील कुमार पांडे के साथ-साथ सब इंस्पेक्टर प्रदीप गुप्ता, सब इंस्पेक्टर गौरव पटेल, कांस्टेबल अभयानंद यादव और कांस्टेबल तन्मय तिवारी की भी महत्वपूर्ण भूमिका रही। सभी के सामूहिक प्रयासों से आयोजन को सफलता मिली।
जिले में रहा अव्वल
जिले में जन्माष्टमी पर्व सभी थानों में बड़े उत्साह और सजावट के साथ मनाया गया, लेकिन सजावट, व्यवस्था और भव्यता के आधार पर थाना अहिरौली प्रथम स्थान पर रहा। इस उपलब्धि ने न केवल पुलिस परिवार को गौरवान्वित किया, बल्कि पूरे क्षेत्र में सकारात्मक संदेश दिया।