आगरा । करोड़ों की जमीन कब्जाने के हाई प्रोफाइल मामले में अमित अग्रवाल को गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ ही पुलिस ने अमित अग्रवाल को कोर्ट में पेश कर उसको दो दिन की रिमांड पर ले लिया है। अब जमीन घोटाले में कई सफेदपोश् के नाम सामने आ सकते हैं। जबकि अभी तक बिल्डर कमल चौधरी,तत्कालीन एसओ फरार है इसके अलावा कई और पुलिसकर्मी भी गिरफ्तार नहीं हुए हैं।
इसके साथ ही 15 अज्ञात भी मुकदमे में शामिल है। अमित अग्रवाल पर पीड़ितों को धमकाने का आरोप है। अब देखना होगा कि फरार कमल चौधरी एवं थाना अध्यक्ष को पुलिस कब तक गिरफ्तार कर पाती है।