थाना इरादतनगर पुलिस की तत्परता और सीसीटीवी फुटेज बनी मददगार; महिला ने पुलिस को दिया धन्यवाद
तौहीद खान
आगरा: सोमवार शाम इरादतनगर पुलिस की त्वरित कार्रवाई और एक ऑटो चालक की ईमानदारी ने एक महिला को बड़ी आर्थिक क्षति से बचा लिया। पुलिस ने महज़ कुछ ही घंटों में पर्स की मालिक महिला को ढूंढ निकाला और उसका कीमती सामान, जिसमें ₹16,000 नकद और सोने-चांदी के आभूषण शामिल थे, सुरक्षित वापस कर दिया।
लुहेटा मोड़ पर मिला कीमती पर्स
घटना शाम करीब 5:00 बजे की है, जब एक ऑटो चालक को थाना इरादतनगर क्षेत्र के लुहेटा मोड़ पर एक लावारिस लेडीज पर्स मिला। ऑटो चालक ने बिना देर किए, ईमानदारी का परिचय देते हुए तुरंत पर्स को थाना इरादतनगर कार्यालय में जमा कर दिया।
थाना कार्यालय पर तैनात HM क्राइम धीरज सिंह चाहर और उप-निरीक्षक (SI) सौरभ राठी ने जब पर्स को चेक किया, तो उसके अंदर ₹16,000 नकद, सोने-चांदी के कीमती आभूषण और अन्य ज़रूरी दस्तावेज़ रखे हुए थे।
सीसीटीवी और एक फोटो से हुई पहचान
पुलिसकर्मियों ने तत्काल तत्परता दिखाते हुए पर्स की मालकिन का पता लगाने का काम शुरू किया। उन्होंने चौराहे के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और पर्स के अंदर रखे एक फोटो से महिला की पहचान करने की कोशिश की। इसके बाद, आसपास के कई लोगों से जानकारी जुटाई गई और महिला एवं उनके परिवारजनों को इस बहुमूल्य सामान के बारे में सूचित किया गया।
सामान पाकर महिला का चेहरा खिला
सूचना मिलते ही महिला अपने पति के साथ थाना इरादतनगर पहुँची। पुलिस ने पर्स में रखे सामान की तस्दीक कराने के बाद महिला को उसका सारा सामान, ₹16,000 नकद और कीमती आभूषण, सुरक्षित सुपुर्द कर दिया।
अपना खोया हुआ सारा कीमती सामान और नकदी वापस पाकर महिला का चेहरा ख़ुशी से खिल उठा। महिला और उनके परिवारजनों ने थाना इरादतनगर पुलिस की कर्तव्यनिष्ठा, तत्परता और ईमानदारी की जमकर प्रशंसा की।
