आगरा (कागारौल) । कस्बा कागारौल स्थित ईदगाह के पास घर के बाहर खड़े विकलांग दम्पति के मासूम पुत्र को बारह चक्का ट्रक ने रौंद दिया। जिससे मौके पर ही मासूम की मौत हो गयी । दुर्घटना कर भाग रहे ट्रक को पुलिस व ग्रामीणों ने पीछाकर पकड़ लिया।
गुस्साए ग्रामीणों ने आगरा जगनेर मार्ग पर एक घंटे तक जाम लगा दिया। कई थानों का फोर्स मौके पर पहुंचा। घटना शनिवार शाम लगभग 3 बजे की है, ढाई वर्ष का मासूम देवराज पुत्र बबलू अपने घर के बाहर खड़ा था । फतेहपुर सीकरी की ओर से आ रहे बारह चक्का ट्रक ने खेलते मासूम को रौंद डाला। एसडीएम नीरज शर्मा खेरागढ़ के आश्वासन पर खुला जाम।