खेरागढ़/आगरा।
ग्वालियर से बरेली की यात्रा के दौरान सैयां पहुंचे अनिल मिश्रा का आगरा जनपद के सैयां क्षेत्र के ग्राम मोहनपुर स्थित मूंगाराम बाबूजी इंटर कॉलेज में जोरदार स्वागत किया गया। उनके आगमन पर क्षेत्र में उत्साह का माहौल देखने को मिला, विशेषकर युवाओं में खासा जोश नजर आया।
कार्यक्रम की शुरुआत बी.एन. राव (बेनेगल नरसिंह राव) जी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं शंख ध्वनि के साथ की गई। इसके पश्चात अनिल मिश्रा ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए स्वर्ण समाज की एकता पर जोर दिया। उन्होंने आरक्षण, एससी-एसटी एक्ट सहित अन्य सामाजिक कुरीतियों को लेकर लोगों को जागरूक किया और समाज को संगठित रहने का संदेश दिया।
अनिल मिश्रा ने अपने संबोधन में कहा कि समाज की मजबूती एकता में ही निहित है और जागरूकता के माध्यम से ही सामाजिक बदलाव संभव है। उनके विचारों को सुनने के लिए बड़ी संख्या में ग्रामीण, युवा एवं समाज के लोग कार्यक्रम स्थल पर मौजूद रहे।
कार्यक्रम को लेकर पुलिस प्रशासन भी सतर्क रहा। मौके पर कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस के कड़े इंतज़ाम किए गए थे।
कार्यक्रम में अध्यक्षता छोटेलाल दुबे ने की, जबकि आयोजन श्री भगवान शर्मा एडवोकेट द्वारा किया गया।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. हरिओम शर्मा ने किया।
इस अवसर पर वीरेंद्र शर्मा, हरिओम जादौन, अनूप दुबे, सुभाष पंडा, सुभाष शर्मा, दिनेश शर्मा, संतोष मुद्गल, गोरेलाल मुद्गल, बृजभान शास्त्री, प्रदीप सेथिया, महाराज सिंह तोमर, लाखन सिंह, जय विजय सिकरवार, रेनू सिकरवार, शिवकुमार शर्मा, उमेश तिवारी, प्रवेंद्र, पं. अशोक लवानिया, नीरज त्यागी एवं प्रदीप शर्मा सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे।
कार्यक्रम के अंत में ग्रामीणों एवं आयोजकों द्वारा अनिल मिश्रा का भव्य स्वागत कर सम्मानपूर्वक सत्कार किया गया।
