शिव शंकर शर्मा
फतेहाबाद । फतेहाबाद के पशु चिकित्सालय में पशुपालन विभाग द्वारा बैकयार्ड कुक्कुट योजना के तहत लाभार्थियों को मुर्गी के चूजे तथा मुर्गी का दाना सौंपा गया। इस दौरान 10 लाभार्थियों को योजना का लाभ मिला।
उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ केसी लोधी ने बताया कि पशुपालन विभाग द्वारा अल्प आय वाले लोगों के लिए अपने बच्चों के पालन-पोषण के लिए बैकयार्ड कुक्कुट योजना चलाई जा रही है। जिसके तहत उन्हें मुर्गी के चूजे दिए जा रहे हैं । साथ ही उन्हें मुर्गी का दाना भी भेंट किया जा रहा है । इसके साथ वह अपने परिवार का भरण पोषण कर सकते हैं। इसी क्रम में मंगलवार को फतेहाबाद के पशु चिकित्सालय पर आयोजित कार्यक्रम में फतेहाबाद क्षेत्र की ही 10 महिलाओं को जिनमेंं गुड्डी देवी जटपुरा, मिथिलेश सुता हरि, लक्ष्मी जटपुरा, सुमन जटपुरा, शीला जटपुरा, सोमवती जटपुरा, रीना जटपुरा, विमलेश रसूलपुर, कमलेश रसूलपुर, संजू देवी साहवेद शामिल हैं। 50 चूजे प्रति महिला के हिसाब से 500 चूजों का वितरण किया गया।