आगरा। साकेत कॉलोनी स्थित साकेत हॉस्पिटल के डॉक्टर और प्रबंधक के खिलाफ लापरवाही जनित हत्या और अन्य आरोपों में मुकदमा दर्ज करने के लिए एक प्रार्थना पत्र सीजेएम की अदालत में प्रस्तुत किया गया है। सीजेएम अचल प्रताप सिंह ने इस प्रार्थना पत्र पर कार्रवाई करते हुए थाना शाहगंज के थानाध्यक्ष से 11 दिसंबर तक आख्या तलब की है।
मामले के अनुसार, श्रीमती रीना पत्नी स्व. राधेश्याम निवासी गांव चटपुरा पिचूना, थाना उच्चेन, जिला भरतपुर, राजस्थान ने अपनी याचिका में आरोप लगाया कि 6 जून 2023 को उनके पति स्व. राधेश्याम को पेट में तेज दर्द होने के बाद साकेत हॉस्पिटल में भर्ती कराया था।
प्रार्थनी ने बताया कि मेडिकल जांच और अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट के बाद डॉक्टरों ने उनके पति की किडनी में पथरी का निदान किया और ऑपरेशन की सलाह दी। ऑपरेशन के बाद जब डॉक्टरों ने उनके पति को ऑपरेशन थियेटर से बाहर निकाला, तो वह खून से सने हुए थे और उनके मुंह और नाक से खून बह रहा था।
हॉस्पिटल के कर्मचारियों ने उन्हें बताया कि उनके पति को दूसरे हॉस्पिटल में जांच के लिए ले जाया जा रहा है, लेकिन बाद में एंबुलेंस चालक ने यह बताया कि उनके पति की मृत्यु हो चुकी है और वह उनकी लाश को गांव छोड़ने जा रहा है। यह सुनकर प्रार्थनी बेहोश हो गई और बाद में पति का दाह संस्कार करने के बाद वह भी मानसिक और शारीरिक तौर पर अस्वस्थ हो गईं।
प्रार्थनी ने आरोप लगाया कि हॉस्पिटल प्रबंधन ने इलाज के नाम पर लाखों रुपये वसूलने के बाद भी पति के इलाज से संबंधित कोई दस्तावेज नहीं दिया और इलाज में लापरवाही बरती। इस पर सीजेएम ने थाना शाहगंज से मामले की जांच कर 11 दिसंबर तक आख्या तलब की है।
यह घटना साकेत हॉस्पिटल में चिकित्सा लापरवाही और उसके प्रबंधन के खिलाफ गंभीर सवाल खड़े करती है, और अब पुलिस और न्यायालय की कार्यवाही पर सबकी निगाहें टिकी हैं।