आगरा के सन शाइन स्कूल में APSA स्पोर्ट्स फिएस्टा का शानदार आगाज, गर्ल्स कबड्डी में छाया उत्साह

3 Min Read

आगरा के सन शाइन स्कूल में आयोजित APSA कल्चरल एंड स्पोर्ट्स फिएस्टा में गर्ल्स कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों की छात्राओं ने भाग लिया और अपने खेल का प्रदर्शन किया।

आगरा। सन शाइन स्कूल मलपुरा में गुरुवार को APSA कल्चरल एंड स्पोर्ट्स फिएस्टा 2024 का शुभारंभ हुआ, जिसमें गर्ल्स कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित की गईं। रंगारंग कार्यक्रमों के साथ कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया। सन शाइन स्कूल नौमील आगरा में अप्सा स्पोर्ट्स फिएस्टा 2024 के अंतर्गत गर्ल्स कबड्डी का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ APSA अध्यक्ष डॉ सुशील गुप्ता, डॉ गिरधर शर्मा, डॉ प्रदुम्न चतुर्वेदी, डॉ जी एस राणा, त्रिलोक सिंह राणा, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ से सह विभाग कार्यवाह संतोष खिरवार, पृथ्वीराज एवं संजय अग्रवाल आदि ने दीप प्रज्वलित करके किया।

कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना करते हुए भगवान गणेश की आराधना की और छात्र-छात्राओं ने मनभावन नृत्य की प्रस्तुति दी I इसके बाद छात्र-छात्राओं ने राज्यों के ऊपर आधारित नृत्य, कवि सम्मिलन आदि की प्रस्तुतियाँ दी जिनका सभी अथितियों ने हृदय से प्रशंसा की। इस आयोजन में आगरा के 9 विद्यालयों की 108 छात्राओं ने कबड्डी में अपना दमखम दिखाया ।

APSA अध्यक्ष डॉ. सुशील गुप्ता ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताओं व खेलकूद के माध्यम से ही छात्रों में अनुशासन, भाईचारा, सहयोग, एकता जैसे मानवीय गुण आरोपित किए जा सकते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि अप्सा उत्तरप्रदेश में अकेली ऐसी संस्था है, जो निजी विद्यालयों के छात्रों व शिक्षकों के सर्वांगीण विकास में कार्यरत है।

गर्ल्स कबड्डी प्रतियोगिता में छाया उत्साह

आगरा के विभिन्न स्कूलों की 108 छात्राओं ने कबड्डी प्रतियोगिता में भाग लिया। छात्राओं ने अपने खेल का जौहर दिखाते हुए दर्शकों का मन मोह लिया।

इस कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों के गणमान्य पदाधिकारी मौजूद थे जिसमें खंदौली ब्लॉक प्रमुख आशीष शर्मा, पुलकित सचदेव, भूप सिंह इन्दोलिया, हरीश चौधरी, लोकपाल सिंह, विनय गुप्ता, आशीष गर्ग, अजय चाहर, रवि नारंग, रवि शर्मा, मनोज चौधरी , शेखर चाहर , प्रवीण बंसल, फ़िरोज़ खान आदि मुख्य रहे।

कार्यक्रम का समापन स्कूल प्रबंधक जयवीर चाहर ने सभी पदाधिकारियों को धन्यवाद देकर एवं बच्चों को खेल के प्रति प्रोत्साहित करके किया।

Share This Article
Follow:
प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version