आर्मी पब्लिक स्कूल ने जीता जिला स्तरीय जूनियर वर्ग फुटबॉल प्रतियोगिता का खिताब
आगरा। मेजर ध्यानचंद के जन्मदिवस के अवसर पर खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय जूनियर वर्ग खेल प्रतियोगिता के अंतर्गत फुटबॉल का फाइनल मुकाबला आज खेला गया। इसमें आर्मी पब्लिक स्कूल ने रोमांचक संघर्ष में स्टेडियम इलेवन को मात देकर विजेता बनने का गौरव हासिल किया।
शाम 4 बजे शुरू हुए फाइनल मैच में दोनों टीमों ने शानदार खेल दिखाया। निर्धारित समय में कोई भी टीम गोल नहीं कर सकी। इसके बाद मैच का निर्णय पेनल्टी शूटआउट से हुआ, जिसमें आर्मी पब्लिक स्कूल ने 5-4 से जीत दर्ज की।इस प्रतियोगिता में जिलेभर से लगभग 14 फुटबॉल टीमों ने हिस्सा लिया। विजेता टीम के कप्तान देव विश्नोई ने इस जीत का श्रेय सभी खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन, कोच अजय कुमार, स्पोर्ट्स टीचर अन्नू मेम और स्कूल की प्रिंसिपल को दिया।
कार्यक्रम में जिला फुटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष बिल्लू चौहान मुख्य अतिथि रहे, जबकि रीजनल स्पोर्ट्स ऑफिसर संजय शर्मा विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए। दोनों अतिथियों ने विजेता एवं उपविजेता टीमों को पुरस्कार प्रदान कर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। वहीं, फुटबॉल कोच योगेश कुमार को पूरे आयोजन की सफल जिम्मेदारी निभाने पर सम्मानित किया गया।