अर्टिका गाडी ने बाइक में पीछे से मारी टक्कर,बाइक सवार एक घायल एक मौत

Jagannath Prasad
2 Min Read

आगरा (फतेहपुर सीकरी) । आगरा जयपुर मार्ग पर थाना किरावली के अन्तर्गत ग्राम कौरई के समीप अर्टिका गाड़ी ने आगे चल रही बाइक में तेजगति से टक्कर मार दी जब तक राहगीर पहुंच तब तक अर्टिका गाड़ी चालक व सवार व्यक्ति मौका देख भाग गये । राहगीरों की सूचना पर थाना पुलिस ने एम्बुलेंस की सहायता से दोनों बाइक सवारों को उपचार के इमरजेंसी भेजा गया जहां पर उपचार के दौरान एक मौत हो गई तो वही दूसरी के गम्भीर हालत बताई गई जिसका उपचार चल रहा है। पुलिस ने परिजनों को सूचना दी।

थाना ताजगंज के ग्राम लकावली निवासी लक्ष्मण सिंह 20 वर्षीय पुत्र खरग सिंह व राहुल 19 वर्षीय पुत्र भरत सिंह दोनों अपने घर से बाइक से अपने बहनोई के गांव पतसाल थाना फतेहपुर सीकरी में जा रहे थे इसी दौरान थाना किरावली क्षेत्र के आगरा जयपुर मार्ग पर ग्राम कौरई को पर करते समय आगरा की तरफ से पीछे आ रही आर्टिका गाडी ने तेज गति से टक्कर मार दी। बाइक सवार दोनों युवक गम्भीर रूप से घायल हो गए।

See also  पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेला मे 435पशुओं का किया गया इलाज, गांव धारापुरा मे पशुपालन विभाग ने लगाया शिविर

अर्टिका गाड़ी चालक व सवार व्यक्ति मौका फायदा उठाते हुए गाड़ी को छोड़ कर फरार हो गए थाना किरावली पुलिस ने दोनों घायलों को उपचार के लिए आगरा एस एन भेजा गया जहां उपचार के दौरान लक्ष्मण सिंह 20 वर्षीय ने दमतोड दिया और राहुल का गम्भीर हालत में उपचार चल रहा है।  मृतक की मां गोमादेवी का रो-रो कर बुरा हाल है। पुलिस क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त दोनो वाहनो को थाने ले आई।

मृतक के पिताखरगसिंह की तहरीर पर अज्ञात कार चालक के विरुद्ध रिपोर्ट कराई है।  इंसपेक्टर उपेंद्रकुमार श्रीवास्तव का कहना है कि मृतक लक्षमनसिह 20बर्ष का पंचनामा भरकर पी एम कराया जा रहा है ।  घायल राहुल 19 वर्षीय का उपचार चल रहा है । हालत गंभीर बताई जा रही है।

See also  सुलतानपुर डकैती मामले में पुलिस को बड़ी सफलता, एक लाख के इनामी अनुज प्रताप सिंह मुठभेड़ में ढेर
Share This Article
Leave a comment