आगरा : थाने पर पुलिस से अभद्रता, आश्रम संचालक ने महिलाओं संग थाने में किया हंगामा

Jagannath Prasad
2 Min Read
थाने पर पुलिस शिष्टाचार के दौरान हाथ जोड़ते थाना प्रभारी

पुलिस पर फर्जी मुकदमे दर्ज करने के आरोप, थाना प्रभारी के हाथ जोड़ने का वीडियो वायरल

आगरा। थाना सिकंदरा क्षेत्र के एक गांव में आश्रम को दान में दी गई जमीन के मामले ने तूल पकड़ लिया है। शनिवार दोपहर आश्रम संचालक ने महिलाओं के साथ थाना परिसर में हंगामा कर दिया। इस दौरान पुलिस कर्मी शांति बनाए रखने के लिए हाथ जोड़ते नजर आए, जबकि आश्रम संचालक और महिलाओं ने पुलिस पर झूठे मुकदमे दर्ज करने का आरोप लगाया।

मामले की जड़ एक व्यक्ति द्वारा अपनी जमीन आश्रम को दान में देने से जुड़ी है। बाद में उस व्यक्ति ने आरोप लगाया कि उसे नशा कराकर दस्तखत करा लिए गए और उसकी जमीन हड़प ली गई। इस विवाद को लेकर दोनों पक्षों में मुकदमेबाजी चल रही है।शनिवार को आश्रम संचालक महिलाओं को लेकर थाने पहुंचे और पुलिस पर फर्जी मुकदमे दर्ज करने का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया। थाना प्रभारी सहित अन्य पुलिस कर्मियों ने महिलाओं की शिकायतों पर की गई कार्यवाही की जानकारी देने की कोशिश की, लेकिन प्रदर्शनकारी तल्ख तेवर अपनाए रहे।

See also  मथुरा के केशवदेव को मुक्त कराने की देवकीनंदन ने भरी हुंकार, बोले− सनातनी करेंगे या तो इस पार या उस पार

हंगामे के दौरान जब थाना प्रभारी वहां से जाने लगे तो एक महिला ने उनका हाथ पकड़कर रोक लिया और कहा, “आपको हमारी बात सुननी होगी।” इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें थाना प्रभारी हाथ जोड़कर बातचीत की अपील करते नजर आ रहे हैं।सूत्रों के अनुसार, इस विवाद के बाद आश्रम संचालक से जुड़े एक व्यक्ति द्वारा किसी अन्य को मारपीट व गाली-गलौज करने का वीडियो भी सामने आया है।

इस संबंध में थाना प्रभारी नीरज शर्मा ने बताया कि आश्रम संचालक और महिलाओं ने थाने में हंगामा किया और पुलिस कर्मियों के साथ अभद्रता की। इस घटना को जीडी में दर्ज कर उच्चाधिकारियों को अवगत कराया गया है। उनके निर्देशानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।

See also  Agra News: बड़े ही धूम धाम से मनाया गया लड्डू गोपाल का जन्मोत्सव

 

See also  रोमांस ग्रुप प्राइवेट लिमिटेड द्वारा विकलांगों के लिए कैम्प का आयोजन, 6 से 8 फरवरी तक निशुल्क चिकित्सा सहायता और उपकरण उपलब्ध
Share This Article
Leave a comment