अतीक के भाई अशरफ ने पहले ही कर दी थी भविष्यवाणी, चर्चा में बना बयान का वीडियो

Dharmender Singh Malik
3 Min Read

बरेली। मा‎फिया अतीक का भाई अशरफ अपनी जान को खतरा होने की भ‎विष्यवाणी पहले ही कर चुका था। उसका वह वी‎डियो ‎‎फिलहाल चर्चा में बना हुआ है। अशरफ ने करीब 17 दिन पहले मीडिया से बातचीत में जो कुछ कहा वह इत्तफाकन सही साबित हो गया। उसने अपनी जान को खतरा बताया था। उसने आशंका जताई थी कि उसे दो सप्ताह में निपटा दिया जाएगा। मीडिया में यह बयान और वीडियो चर्चा में बना हुआ है।

जानकारी के अनुसार 28 मार्च देर रात में प्रयागराज से बरेली जेल में माफिया अतीक लौटा था। जहां देर रात में भी मीडिया कर्मी मौजूद थे। माफिया पूर्व विधायक खालिद अजीम उर्फ अशरफ कैदी वैन में बैठा हुआ था। मीडिया कर्मियों ने वैन धीरे होते ही सवाल-जवाब शुरू कर दिया।

See also  BPSC Protest: 5 स्टार होटल जैसी बेड, हाईटेक सुविधाएं,अनशन पर बैठे प्रशांत किशोर की लग्जरी वैनिटी वैन पर विवाद

अशरफ ने बातचीत में कहा था कि उसे अपनी जान का खतरा है। उसे दो सप्ताह में निपटाने का प्लान है। उसका दावा था कि ऐसी धमकी बड़े अफसर ने दी है लेकिन उसने नाम बताने से इनकार कर दिया था। उसके इस बयान के 17 वें दिन वह और उसका माफिया भाई अतीक का एक साथ खात्मा कर दिया गया।

उस ‎दिन भी बरेली से प्रयागराज स्थित कोर्ट में पेशी के लिए पर्याप्त सुरक्षा के बीच ले जाया गया था। उसकी वापसी 28 मार्च देर रात बरेली जेल में हुई। तब वहां मौजूद मीडिया कर्मी रूबरू हुए थे। उन्होंने कैदी वैन में बैठे अशरफ से सवाल किए। सवाल जवाब में सनसनीखेज बयान दिया। कहा- एक बड़े अधिकारी ने धमकी दी है कि उसे फिर दो सप्ताह में जेल से बाहर निकाला जाएगा और निपटा दिया जाएगा। उस समय पूछताछ करने पर अफसर का नाम बताने से उसने इनकार कर दिया। उसने बताया वह संबंधित अफसर आदि के बारे में मुख्यमंत्री और चीफ जस्टिस को बंद लिफाफा में जानकारी उपलब्ध करा देगा।

See also  Agra News: जुए के फड़ से कई लाख बरामद, 2 दर्जन से अधिक गिरफ्तार, 22 मोबाइल, 7 वाहन जब्त

अशरफ ने पूछताछ में यह भी कहा कि उमेश पाल हत्याकांड अथवा साजिश से उसका कोई लेना-देना नहीं है। उसे फंसाने के लिए ऐसा किया जा रहा है, भाभी शाइस्ता परवीन मेयर चुनाव लड़ने की तैयारी में है इसलिए यह सब राजनीतिक षड्यंत्र किया जा रहा है। जब वह और उसका भाई लंबे समय से जेल में बंद है उमेश पाल की हत्या की साजिश में कैसे शामिल हो सकता है। अशरफ ने अपनी जान को खतरा बताते हुए कहा कि मुख्यमंत्री पर भी तमाम अपराधिक मामले दर्ज हुए थे। वह मेरी पीड़ा समझ सकते हैं। यह सब कुछ सरकार को बदनाम करने और उसके परिवार को फंसाने के लिए किया जा रहा है।

See also  भाजपा सरकार में हो रहा है प्राचीन देवालयों का सान्दर्यीकरण व जीर्णोद्धार: जयवीर सिंह
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement