फैजान उद्दीन नियाजी
हजरत जंगी शहीद शाह बाबा रहमतुल्लाह अलेह का जश्न ए उर्स मुबारक आज एक दिवसीय आगरा किले में मनाया गया । बाद नमाज असर संदल व चादर पोशी गुलपोशी तथा महफिले कव्वाली का आयोजन किया गया । महफिल ए कव्वाली के बाद आए हुए सभी अकीदत मन दो को रोजा इफ्तार कराया गया। तथा बाद नमाज मगरिब लंगर तकसीम किया गया ।
हजरत जंगी शहीद शाह बाबा के एक दिवसीय उर्स मुबारक में बड़ी ही दूरदराज से अपनी हाजिरी लगाने लोग आते हैं। दरगाह के सज्जादा नशीन शाहीन ताज कुरेशी ने बताया कि यह उर्स मुबारक हर वर्ष रमजान उल मुबारक की 2 तारीख को यानी दूसरे रोजे को मनाया जाता है। यहां दरगाह पर काफी लंगर बचता है तथा मन्नते भी लोग बाबा के दरबार से मांगते हैं। और उनकी मन्नतें बाबा के वसीले से अल्लाह तबारक ताला पूरी करता है। उस मुबारक में सैकड़ों की तादाद में अकीदत मन लोग अपनी हाजिरी लगाने आते हैं । तथा अपनी मन की मुरादे बाबा के दरबार से आते हैं। इन वलियों के दरबारों से मोहब्बत व एकता का पैगाम जाता है । यहां ना कोई हिंदू ना मुसलमान सिर्फ इंसान कहलाता है इन वली अल्लाह के दरों पर जो भी आता है वह अपनी झोली भर ले जाता है। इनके दरबारों से सभी की बिगड़ी बनती है । उसकी व्यवस्था संभालने वालों में मुख्य रूप से मुंशी खान बब्बू खान मोहम्मद आरिफ सूफी शब्बीर अहमद आदि उपस्थित रहे।