अनदेखी: एमडीएम की धनराशि हड़पने के लिए कराई अधिक बच्चों की उपस्थिति दर्ज

Jagannath Prasad
2 Min Read

परिषदीय विद्यालय में एसडीएम ने पकड़ी अनियमितताएं

एसडीएम के औचक निरीक्षण में मौके से नदारद मिले बच्चे

आगरा/किरावली। बेसिक शिक्षा विभाग के उच्चाधिकारियों की ढिलाई से परिषदीय विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों के हौसले बुलंद हैं। एमडीएम की धनराशि को हड़पने के लिए जमकर फर्जीवाड़ों को अंजाम दिए जा रहे है। ऐसे ही एक भ्रष्टाचार की कलई एसडीएम के औचक निरीक्षण के दौरान खुली।

बताया जाता है कि बीते दिनों एसडीएम किरावली अनुज नेहरा द्वारा अछनेरा कस्बा के प्राथमिक विद्यालय अछनेरा इस्लामिया तृतीय का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान विद्यालय में मिली तमाम अनियमितताओं पर एसडीएम का माथा ठनक गया। विद्यालय में बच्चों की कम उपस्थिति होने पर एसडीएम को संदेह होने पर उन्होंने एमडीएम की उपस्थिति पंजिका देखी तो इसमें लगभग एक सैकड़ा बच्चों की उपस्थिति दर्ज थी। मौके पर बच्चों की गिनती कराने पर फर्जीवाड़ा पकड़ में आ गया। उपस्थिति पंजिका और मौके पर मौजूद बच्चों की संख्या में भारी अंतर मिला। प्रधानाध्यापक सुरेश शर्मा से जब इसका जवाब मांगा गया तो वह बगलें झांकने लगा, एसडीएम को संतुष्टिजनक जवाब देने में नाकाम रहा। इस मामले में एसडीएम द्वारा विभागीय अधिकारियों को जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।

See also  चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न मिलने पर भाजपाईयों ने बाटी मिठाई

नमाज पढ़ने का दिया जा रहा हवाला

सूत्रों के अनुसार अपनी गर्दन फंसते देख आरोपित प्रधानाध्यापक द्वारा बच्चों के नमाज पढ़ने जाने का हवाला दिया जा रहा है। इस मामले में प्रधानाध्यापक द्वारा बच्चों की सुरक्षा को भी ताक पर रख दिया गया, यह भी बेहद गंभीर विषय है। प्रधानाध्यापक द्वारा अपनी गर्दन बचाने हेतु जिस नमाज का हवाला दिया जा रहा है, उसी के अनुसार, विद्यालय के पत्र व्यवहार में बच्चों के बाहर जाने का उल्लेख क्यों नहीं किया गया। अगर बच्चों के साथ कोई अनहोनी हो गई होती तो इसका जिम्मेदार कौन होता।

प्रकरण की जांच हेतु एसडीएम महोदया का पत्र प्राप्त हुआ है। प्रधानाध्यापक को नोटिस देकर स्पष्टीकरण मांगा जा रहा है। इसके बाद आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
सौरभ आनंद- बीइओ, अछनेरा

See also  कन्नौज दुष्कर्म मामला: नवाब सिंह यादव की अवैध संपत्तियों पर चलेगा बुलडोजर

See also  Agra News:खेत में निकले अजगर को कोबरा एनजीओ ने बड़ी मशक्कत से पकड़ वन विभाग को सौंपा
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.