आगरा :एक्सीडेंट में घायल गौवंश को बजरंग दल ने पहुंचाया “अपना घर”

Jagannath Prasad
1 Min Read
आगरा :एक्सीडेंट में घायल गौवंश को बजरंग दल ने पहुंचाया "अपना घर"

Agra news:किरावली। नगर पंचायत किरावली के वार्ड नंबर 7 भवनपुरा में एक ट्रक की चपेट में आकर एक गौवंश गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों ने इसकी सूचना बजरंग दल के विभाग संयोजक आर.के. इंदौलिया को दी। सूचना मिलते ही वह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और चेयरमैन प्रतिनिधि अभिजीत सिंह इंदौलिया के सहयोग से नगर पंचायत की कैटल कैचर टीम के माध्यम से घायल गौवंश को उपचार हेतु “अपना घर” संस्था, चिकसाना (भरतपुर) भिजवाया।

चेयरमैन प्रतिनिधि अभिजीत सिंह इंदौलिया ने जानकारी दी कि नगर पंचायत किरावली को शासन से गौशाला हेतु भूमि आवंटित कर दी गई है और संबंधित टेंडर की प्रक्रिया भी पूरी हो चुकी है। एक-दो दिन में गौशाला निर्माण का कार्य प्रारंभ हो जाएगा, जो सर्दियों तक पूरा होने की संभावना है। इसके बाद क्षेत्र में घूम रहे सभी निराश्रित गौवंशों को पकड़कर गौशाला में सुरक्षित स्थान पर रखा जाएगा।इस पहल से न सिर्फ सड़क हादसों में कमी आएगी, बल्कि किसानों को भी राहत मिलेगी। मौके पर सोवित सिंह, राहुल डागुर, उद्यम सिंह, नितिन चाहर, उद्गम, सुनील आदि बजरंग दल कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

See also  वाह ! रुनकता पुलिस, खुलेआम घूम रहे सैन्यकर्मी के हमलावार, दहशत में परिवार
See also  आगरा में जूनियर इंजीनियर संगठन ने निजीकरण के विरोध में किया प्रदर्शन
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement