किरावली। कर्नाटक विधानसभा चुनाव हेतु कांग्रेस पार्टी के चुनावी घोषणापत्र में आरएसएस के आनुषांगिक संगठन बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा से हिंदूवादी संगठनों में आक्रोश व्याप्त है। शीर्ष नेतृत्व के निर्देशानुसार शांतिपूर्ण तरीके से इसका प्रतिवाद करते हुए संगठन द्वारा आमजन को जागरूक करते हुए कांग्रेस की तुष्टिकरण की मानसिकता को उजागर करने का प्रयास किया जा रहा है।
इसी कड़ी में विहिप के जिला सत्संग प्रमुख भूदेव शर्मा के नेतृत्व में हाट तिराहा स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर में हनुमान चालीसा पाठ किया गया। कार्यकर्ताओं ने सामूहिक रूप से हनुमान प्रतिमा के समक्ष पाठ करने के उपरांत आरती उतारी। भूदेव शर्मा ने कहा कि अपनी स्थापना के बाद से ही बजरंग दल ने राष्ट्रहित में समाज के लिए अनुकरणीय कार्य किए हैं। विषम परिस्थितियों में संगठन के कार्यकर्ता अग्रिम मोर्चे पर खड़े रहे।
आपदा का समय हो या समाज के अंदर घुन की तरह घुस रहे लव जिहाद का प्रकरण, संगठन ने सदैव समाज के उत्थान के लिए कार्य किया है। वोटबैंक के लालच में कांग्रेस हास्यापद बातें कर रही हैं। कर्नाटक सहित देश की जनता इसका मुंहतोड़ जवाब देगी। इस मौके पर श्यामहरी शर्मा, केके डागुर, अशोक चौधरी, गौरव इंदौलिया, आदित्य गर्ग, वंश पंडित, दीनू, सतेंद्र इंदौलिया, हेमंत चाहर, सौरभ इंदौलिया, शोभित, हरिशंकर, सन्नी बंसल आदि थे।