फतेहाबाद/आगरा। पिता की ढांट के चलते घर से गायब हुऐ किशोर को बमरौली कटारा पुलिस ने मात्र दो घंटे के भीतर खोजकर परिजनों को सौप दिया।
हिगोंट खेरिया निवासी राजकुमार का 10 वर्षीय पुत्र आदित्य पिता की ढांट के कारण मंगलवार सुबह 8 बजे गायब हो गया।परिजनों ने काफी तलाश करने के बाद बमरौली कटारा पुलिस को सूचना दी गई।
सूचना के बाद पुलिस सक्रिय हो गई। सीसीटीवी कैमरों के द्वारा लोगों से जानकारी की गई। लेकिन सफलता न मिलने पर पुलिस ने खेतों में खडी फसलों मे तलाशना शुरू कर दिया गया।गांव से लगभग 400 मीटर दूरी पर सरसों के खेत मे छिपा हुआ बैठा मिला। किशोर के परिजनों को बुलाकर सुबह 10 बजे सौंप दिया गया। परिजनों ने किशोर को पाकर पुलिस की सराहना करते हुए भूरि-भूरि प्रशंसा की।