बरेली, उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश में होली का पर्व इस बार भी धूमधाम से मनाया जा रहा है, और बरेली में इसका अनोखा दृश्य देखने को मिला। आज शनिवार को पुलिस लाइन से निकलकर पुलिसकर्मी आईजी के आवास पर पहुंचे और गेट पर खड़े होकर जोरदार नारेबाजी की। इन पुलिसकर्मियों का कहना था, “आईजी साहब बाहर आओ, तानाशाही नहीं चलेगी।” यह नारेबाजी पुलिस कर्मियों की एकजुटता और अधिकारों के लिए आवाज़ थी।
होली के रंग में डूबे पुलिसकर्मी
होली के इस खास मौके पर बरेली के पुलिसकर्मी अपनी ही यूनिफॉर्म में रंगों से सराबोर हुए नजर आए। जब पुलिस कर्मियों ने गेट पर नारेबाजी की, तो आईजी साहब उनके बीच आकर खड़े हो गए। इस बीच, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने वहां मौजूद पुलिस कर्मियों के लिए एक खास गाना गाया – “बहारों फूल बरसाओ, मेरा महबूब आया है।” गाने के इस मजेदार पल ने सभी को हंसी में डुबो दिया और माहौल में उल्लास भर दिया।
रंगों में सजे पुलिसकर्मी और डांस का धमाल
आईजी के साथ इस होली के दौरान पुलिस कर्मियों ने जमकर होली खेली और एक-दूसरे को रंगों से सराबोर किया। अधिकारी और कर्मचारियों ने एकजुट होकर रंग खेलते हुए आपसी भेदभाव को भुलाकर एक-दूसरे के साथ खुशनुमा वक्त बिताया। आईजी आवास पर पूरे दिन भर होली का हुड़दंग देखने को मिला। पुलिसकर्मियों ने न केवल रंगों से होली खेली, बल्कि डांस और मस्ती के साथ अपनी अपनी ऊर्जा का प्रदर्शन भी किया।