सुल्तान आब्दी
झांसी। सीजीएसटी रिश्वत कांड के बाद लगातार एक के बाद एक चर्चाएं सामने आने लगी है। रिश्वत कांड में पकड़े गए सीजीएसटी के घूसखोर अफसरों के करीबी बीसीआर चोर बन गया क्रिप्टो करेंसी ओर जमीन का बड़ा कारोबारी तो किसी घूसखोर अफसर का साला 13 लाख रुपए से बन गया 13 करोड़ का आसामी। फिलहाल सीबीआई सभी बिंदुओं पर काम कर रही है। अनुमान लगाया जा रहा है कि इन सीजीएसटी के इन घूसखोर अफसरों के करीबी रडार पर होंगे।

खबर सूत्रों के मुताबिक अभी हाल ही में सीबीआई ने झांसी सीजीएसटी के अधिकारी डिप्टी कमिश्नर श्रीमती प्रभा भंडारी, अधीक्षक अनिल तिवारी, अजय शर्मा को दस दिन पूर्व गिरफ्तार किया था। इनकी गिरफ्तारी के बाद सीबीआई ने कई जगह इनके स्थानों पर छापेमारी कर करोड़ों के नकदी जेवरात बरामद करते हुए ऐसे दस्तावेज साक्ष्य बरामद किए थे जिसमें इन सभी घूसखोरों का लेखा जोखा लिखा रखा था। सूत्र बताते है कि घूसखोर अधीक्षक अनिल तिवारी के एक रिश्तेदार को भी सीबीआई ने रडार पर लिया था जो इनकी घूसखोरी का पैसा रेलवे ठेकेदारी आदि में लगवाता था। कई ऐसे साक्ष्य सामने आए जिसमें हर आयोजन शुभ कार्यों में एक शहर के बड़े जमीन कारोबारी की उपस्थिति हमेशा रही। चाहे वह शुभ कार्य किसी बड़े होटल में हो या किसी कीमती फ्लैट में। सूत्रों का कहना है कि यह बड़ा जमीन कारोबारी पूर्व में बीसीआर चोरी कांड में नाम सामने आया था इसके बाद यह जब से घूसखोर अनिल तिवारी के संपर्क में आया उसने इनकी घूसखोरी का पैसा क्रिप्टो करंसी ओर जमीनों में लगा दिया। सीबीआई कई घूसखोर के करीबियों की फाइल बनाकर जमीनों की खरीद फरोख्त का भी विश्लेषण कर रही। वहीं घूसखोर एक अधिकारी का साला शिवाजी नगर निवासी शुरुआत में घूसखोरी के 13 लाख रुपए से आज 13 करोड़ से अधिक का आसामी बन गया। सूत्रों का कहना है कि सीबीआई यह जानकारी भी जुटा रही की इस घूसखोर अधिकारी के रिश्तेदार ने मध्य प्रदेश के भोपाल में कई बेशकीमती बड़ी बड़ी इमारतें बिल्डिंग बनाकर उनकी खरीद फरोख्त कैसे की। सीजीएसटी के घूसखोर अधिकारियों की फाइल अभी काफी लंबी बनती जा रही है। सीबीआई अब इनके करीबियों की संपत्ति ओर लेखा जोखा जुटाने में लगी है।


अपने करीबियों के नाम जुटा रही है घूसखोरों ने बेनामी संपत्ति
सीजीएसटी के सीबीआई द्वारा पकड़े गए घूसखोर अफसरों ने अपने करीबियों के नाम बेनामी संपत्ति जुटा रखी है।
एक घूसखोर अधिकारी ने अपने रेलवे में तैनात भतीजे के नाम ओर रेलवे के कई ठेकदारों ओर बीसीआर चोर के साथ क्रिप्टो करंसी ओर जमीनों के साथ ठेके में लगा रखी है। वहीं एक घूसखोर अधिकारी ने अपने शिवाजी नगर निवासी साले के साथ मध्यप्रदेश के भोपाल ओर उत्तर प्रदेश में कई जगह जमीनों में रिश्वत का पैसा लगा रखे है। वही जब से यह कार्रवाई आरंभ हुई है
तभी से कुछ लोग भूमिगत हो गए हैं और अपने अपने स्रोतों के माध्यम से यह जानकारी जुटाने का प्रयास कर रहे हैं कि अब इस मामले में क्या हो रहा है लेकिन मामला सीबीआई से जुड़ा होने के कारण इन सभी के मंसूबों पर पानी फिरता नजर आ रहा है।


वही सीबीआई भी पूरी तत्परता के साथ इस प्रकरण की पूरी तरह तक जाने में जुटी हुई है। लेकिन एक बात तो स्पष्ट है सीबीआई की कार्रवाई से जहा बडे बडे उद्योगपतियों की सांसे अटकी हुई है तो वहीं इनके मददगार भी अब बगलें झांकते नजर आ रहे हैं कि कहीं अगला नंबर हमारा ना हो लेकिन सीबीआई की कार्रवाई ने
पूरे जिले को हिलाकर रख दिया है वही सीबीआई इस पूरे मामले में
लगातार अपने काम को अंजाम देने में लगी हुई
और इस पूरे रैकेट का खुलासा होने की पूर्ण संभावना है

