आगरा में भीमनगरी समारोह आयोजन समिति का कार्यालय सोमवार को विधायक डा. जी.एस.धर्मेंश और जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी की उपस्थिति में उद्घाटित किया गया।
उद्घाटन समारोह में भीमनगरी समारोह केन्द्रीय समिति ने मुख्य अतिथि जिलाधिकारी से भीमनगरी आयोजन हेतु विभिन्न विकास कार्यों को कराये जाने हेतु एक मांग पत्र प्रस्तुत किया। इस पत्र में मांग की गई है कि भीमनगरी में एक विशाल सभागार, एक पुस्तकालय, एक सांस्कृतिक केंद्र और एक खेल परिसर का निर्माण किया जाए। इसके अलावा, भीमनगरी को आगरा शहर से जोड़ने के लिए एक नई सड़क का निर्माण भी मांगा गया है।
समिति ने आगरा में अम्बेडकर चौक बिजलीघर के मेट्रो रेलवे स्टेशन को डा.अम्बेडकर मैट्रो स्टेशन के नाम से घोषित करने की भी मांग की है।
उद्घाटन समारोह में भीमनगरी समारोह केन्द्रीय समिति के मुख्य संरक्षक करतार सिंह भारतीय, महामंत्री धर्मेन्द्र सोनी, पूर्व विधायक गुटियारी लाल दुबे, मुकेश कल्याण आदि उपस्थित रहे।