झाँसी उत्तर प्रदेश
सुल्तान आब्दी
मोंठ। मंगलवार को मोंठ तहसील परिसर में भीम आर्मी के सैकड़ों कार्यकर्ता एकत्रित होकर पहुंचे। कार्यकर्ताओं ने मोंठ, चिरगांव और शाहजहांपुर क्षेत्र के कुल 10 गांवों में बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा स्थापना, पार्क निर्माण, पार्कों की नियमित सफाई और चहारदीवारी निर्माण की मांग को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान तहसील परिसर “जय भीम” के नारों से गूंज उठा।
भीम आर्मी के नेतृत्व में पहुंचे कार्यकर्ताओं ने मोंठ एसडीएम को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में अंबेडकर पार्क सामाजिक समरसता और संविधानिक मूल्यों का प्रतीक हैं, लेकिन कई गांवों में अभी तक प्रतिमा स्थापना और पार्क निर्माण नहीं हो पाया है। जहां पार्क बने भी हैं, वहां साफ-सफाई और सुरक्षा व्यवस्था के अभाव में वे उपेक्षा का शिकार हैं।
ज्ञापन में जिन गांवों के नाम शामिल किए गए, उनमें ग्राम शाहजहांपुर, देवरा, ध्वानि, पचार, पुरा, सिया, बेहटा, बावरी, छिरौना तथा चिरगांव क्षेत्र के गांव शामिल हैं। कार्यकर्ताओं ने मांग की कि इन सभी गांवों में अंबेडकर प्रतिमा की स्थापना कराई जाए, पार्कों का निर्माण कराया जाए और पुराने पार्कों में नियमित सफाई व्यवस्था के साथ चहारदीवारी बनवाई जाए, ताकि असामाजिक तत्वों से सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।
भीम आर्मी के पदाधिकारियों ने चेतावनी दी कि यदि मांगों पर शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई तो संगठन को मजबूरन आंदोलन तेज करना पड़ेगा। वहीं, एसडीएम ने ज्ञापन स्वीकार करते हुए आश्वासन दिया कि सभी मांगों की जांच कर संबंधित विभागों से रिपोर्ट मंगाई जाएगी और शासन के दिशा-निर्देशों के अनुसार आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
