वाराणसी। पूरे देश में हड़कंप मचा देने वाले आईआईटी बीएचयू की छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म, छेड़छाड़ एवं धमकी देने के मामले में गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। फिलहाल तीनों आरोपी जिला कारागार में बंद है। दर्ज किए गए मुकदमे में आनंद उर्फ अभिषेक चौहान को गैंग लीडर दर्शाते हुए बाकी दोनों आरोपियों को गिरोह का सदस्य बताया गया है।
रविवार को वाराणसी में भारतीय जनता पार्टी की महानगर इकाई में पदाधिकारी रह चुके कुणाल पांडे एवं सक्षम पटेल के साथ आनंद उर्फ अभिषेक चौहान के खिलाफ पुलिस द्वारा गैंगस्टर एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। लंका इंस्पेक्टर शिवाकांत मिश्रा ने आईआईटी बीएचयू की छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म, छेड़छाड़ एवं धमकी देने के मामले में गिरफ्तार तीनों आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया है।
फिलहाल बीएचयू छात्रा से गैंगरेप करने के तीनों आरोपी भेलूपुर थाना क्षेत्र के बृज एंक्लेव कॉलोनी का रहने वाला कुणाल पांडे, जिवधीपुर का रहने वाला सक्षम पटेल और आनंद उर्फ अभिषेक चौहान जिला जेल में बंद है। गैंगस्टर के अंतर्गत दर्ज किये गए मुकदमे में आनंद उर्फ अभिषेक चौहान को गैंग का लीडर दर्शाया गया है जबकि बाकी बचे दो आरोपियों कुणाल पांडे एवं सक्षम पटेल को गिरोह का सदस्य बताया गया है। मुकदमे में यह भी जानकारी दी गई है कि तीनों आरोपी गिरोह बनाकर अपराध करते थे।