आगरा में प्राधिकरण की बड़ी कार्रवाई: तीन अवैध निर्माण ध्वस्त, एक पर सील

2 Min Read

आगरा विकास प्राधिकरण ने छत्ता, हरीपर्वत और ताजगंज में अवैध कॉलोनियों और निर्माणों को ध्वस्त किया है। प्राधिकरण ने शाहगंज में एक अवैध निर्माण पर सीलिंग की कार्रवाई भी की है।

आगरा विकास प्राधिकरण ने गुरुवार को शहर के विभिन्न इलाकों में अवैध निर्माणों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। प्राधिकरण के प्रवर्तन दल ने छत्ता, हरीपर्वत और ताजगंज में दो अनाधिकृत कॉलोनियों और एक अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया है।

शाहगंज में एक अवैध निर्माण पर सील

 

शाहगंज वार्ड के अन्तर्गत शिवनन्दन द्वारा शिवालिक स्कूल के सामने, बोदला बिचपुरी रोड, शाहगंज वार्ड, आगरा पर बिना मानचित्र स्वीकृति के निर्माण किये जाने पर अवैध निर्माण पर सीलिंग की कार्यवाही की है। एक अन्य कारवाई में ताजगंज वार्ड में धर्मवीर द्वारा खसरा संख्या-847 (पार्ट), मौजा महुआ खेड़ा, सर्विस रोड, इनर रिंग रोड, (ग्रीन बेल्ट), आगरा पर किये गये अनाधिकृत रूप से किये गये निर्माण ध्वस्त कर दिया है।

छत्ता और हरीपर्वत में दो अवैध कॉलोनियां ध्वस्त

छत्ता वार्ड में हाकिम सिंह द्वारा ग्राम इन्दराबास मौजा- नादऊ, जलेसर रोड, आगरा पर लगभग 4000.00 वर्ग मी० भूमि पर बाउण्ड्रीवॉल, विद्युत पोल, सड़क तथा गेट आदि लगाकर निर्माण चल रहा था।
सहायक अभियन्ता के नेतृत्व में अवर अभियन्ता तथा प्राधिकरण सचल दस्ता के सहयोग से इस अवैध कॉलोनी को ध्वस्त कर दिया।

उधर वार्ड हरीपर्वत 2 में अनाधिकृत रूप से विकासकर्ता चन्द्रपाल सिह पुत्र मूलचन्द सिंह व संजीव शर्मा द्वारा ग्राम अकबरा पर लगभग 4000 वर्गगज क्षेत्र में प्लॉटिंग कर कॉलोनी विकसित की गयी थी। इस अनाधिकृत कॉलोनी के विरूद्ध प्राधिकरण द्वारा उ०प्र० नगर योजना एंव विकास अधिनियम-1973 की धारा-27 के अन्तर्गत 20.12.2023 को ध्वस्तीकरण आदेश पारित किये गये। निर्माणकर्ताओं द्वारा पुनः कॉलोनी में विकास कार्य किये जाने पर इस अवैध कॉलोनी को पुनः ध्वस्त कर दिया गया है।

 

 

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version