बड़ी कार्रवाई: पुलिस ने 80 लाख रुपये का गांजा और दो तस्कर पकड़े, लाल कैंटर में छिपाकर ला रहे थे गांजा, पुलिस की सतर्कता से हुआ भंडाफोड़

Saurabh Sharma
2 Min Read

फ़िरोज़ाबाद (शिकोहाबाद): शनिवार को शिकोहाबाद पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए 80 लाख रुपये कीमत का 170.86 किलोग्राम हाई क्वालिटी गांजा बरामद किया है। पुलिस ने दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया है, जो उड़ीसा से अवैध रूप से तस्करी कर कैंटर में गांजा ले जा रहे थे।

एसपी ग्रामीण कुमार रण विजय सिंह ने बताया कि यह खेप आगामी लोक सभा चुनाव को प्रभावित करने और चुनाव से पूर्व क्षेत्र में खपाने की योजना थी। तस्करों ने पुलिस को भ्रमित करने के लिए गांजे को लाल कैंटर में नीचे रखा और ऊपर से स्क्रैप कांच की बोरियां रख कर गांजे को छिपा दिया था।

See also  दस लक्षण पर्व के तीसरे दिन उत्तम आर्जव धर्म की हुई पूजा

पकड़ा गया सुनील नामक युवक पूर्व में भी तस्करी में कासगंज और सोरों से जेल जा चुका है। एसपी ग्रामीण ने बताया कि कैंटर में गांजे के 34 पैकेट छिपाए थे, जिसमें 170.86 किलोग्राम गाँजा बरामद किया गया है।

एसपी ग्रामीण ने बताया कि उड़ीसा से लाकर यहां उच्चस्तरीय कीमत पर विक्री करने का उद्देश्य युवापीढी को नशे का आदी बना कर उन्हें बर्बाद करना था।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित के निर्देश पर जनपद में मादक तस्करों के विरूद्ध अभियान चलाया जा रहा है। एसओजी, सर्विलांस व जसराना पुलिस को मुखबिर ने सूचना दी कि शनिवार को लाल कैंटर टाटा में काँच की बोरियों (टूटा हुआ स्क्रैप) में छिपाकर ले जाए जा रहे हैं।

See also  कथित फर्जी नर्सों के प्रकरण से हरकत में आया स्वास्थ्य विभाग

पकड़े गये युवकों के नाम सुनील कुमार यादव पुत्र सूरज पाल और बसन्त कुमार पुत्र ओम प्रकाश यादव निवासी ग्राम नगवाई थाना जलेसर जनपद एटा बताया गया है।

पुलिस ने कैंटर को सीज कर दिया है और पकड़े गये दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गया है।

यह कार्यवाही एसपी ग्रामीण कुमार रण विजय सिंह, सीओ जसराना राकेश कुमार सिंह, एसओ जसराना प्रदीप कुमार, एसओजी प्रभारी वीरेंद्र सिंह, सर्विलांस प्रभारी अमित कुमार शर्मा के नेतृत्व में टीम द्वारा की गई।

See also  दीपक सोलंकी बने भारतीय किसान यूनियन (भानू) के फिरोजाबाद जिलाध्यक्ष
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.