गाजियाबाद पुलिस का बड़ा कारनामा, निकाय चुनाव में पीआरबी से बांटी जा रही थी शराब

Kulindar Singh Yadav
1 Min Read

गाजियाबाद | अभी पिछले दिनों कमिश्नरेट गाजियाबाद को पीआरबी के रिस्पांस के लिए प्रदेश में दूसरा और कमिश्नरेट में पहला स्थान मिला था | उसी कमिश्नरेट में पीआरबी संख्या 2189 एक प्रत्याशी के चुनाव को बेहतर बनाने के लिए शराब बटवा रही थी | मामला पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद के ग्रामीण जोन के अंतर्गत आने वाले मोदीनगर का बताया जा रहा है |

महा वायरल वीडियो के सामने आते ही पुलिस कमिश्नरेट चलाने वाले साहब की टीम में खलबली मच गई और आनन-फानन में कमिश्नरेट के साहब ने एसीपी मोदीनगर को आगे करते हुए संबंधित पीआरबी की टीम और प्रत्याशी पर कार्रवाई किए जाने का वीडियो जारी किया | प्रश्न यह भी उठता है और इसकी जांच भी होनी चाहिए कि संबंधित पीआरबी पर तैनात सिपाहियों को ऐसा करने का साहस कहां से प्राप्त हुआ और यदि अन्य लोग भी इसमें संलिप्त हैं तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई होनी चाहिए |

See also  आम बजट: आम आदमी से लेकर उद्योगों तक के लिए उत्साहजनक कदम–पूरन डावर, विश्लेषक एवं सामाजिक चिंतक

उपरोक्त घटना के संबंध में हुई कार्रवाई के बारे में एसीपी मोदीनगर की बाइट

See also  अशलील हरकत और आईटी एक्ट में आरोपित भाईयों को 5 साल की सजा, 2 लाख 30 हजार का जुर्माना
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement