जगनेर थाना बसई जगनेर क्षेत्र के तांतपुर कस्बे मे शाम को आवारा गोवंश रोड पर आकर बैठ जाते है। जिस कारण आये दिन हादसे होते है। मजदूरी कर घर जा रहे युवक रोड पर बैठे गोवंश से बाईक टकरा गई जिस के कारण युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीणों के द्वारा युवक को निजी हॉस्पिटल भेजा गया है। जहा खयाल का इलाज चल रहा है।
Agra News: आवारा गोवंश से टकराई बाईक युवक गंभीर रूप से घायल

फैजान खान, संवाददाता दैनिक अग्र भारत समाचार, पिछले पाँच वर्षों से अधिक राजनीति और सामाजिक सरोकारों पर गहन रिपोर्टिंग कर रहा हु। मेरी लेखनी समाज की सच्चाइयों को सामने लाने और जनसमस्याओं को आवाज़ देने के लिए जानी जाती है। निष्पक्ष, निर्भीक और जनहित पत्रकारिता के करता आया हु और करता रहूंगा। ( कलम से सच बोलना मेरी पहचान है। )
Leave a Comment