जगनेर थाना बसई जगनेर क्षेत्र के तांतपुर कस्बे मे शाम को आवारा गोवंश रोड पर आकर बैठ जाते है। जिस कारण आये दिन हादसे होते है। मजदूरी कर घर जा रहे युवक रोड पर बैठे गोवंश से बाईक टकरा गई जिस के कारण युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीणों के द्वारा युवक को निजी हॉस्पिटल भेजा गया है। जहा खयाल का इलाज चल रहा है।