मैनपुरी की सीट पर किसे बनाए चेहरा, इसकी रणनीति में जुटे अखिलेश

Dharmender Singh Malik
3 Min Read

भाजपा की घेराबंदी देखकर सोच विचार कर ले सकते हैं फैसला

मैनपुरी। समाजवादी पार्टी के संस्‍थापक मुलायम सिंह यादव के निधन से खाली हुई मैनपुरी लोकसभा सीट पर पूर्व मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव किसे चुनाव लड़ते हैं, फिलहाल यह तय नहीं है, लेकिन जिन तीन नामों को लेकिन पिछले कई दिनों से चर्चा है, उसमें तेज प्रताप यादव का नाम फिलहाल सबसे आगे है। पिता की सीट पर प्रत्‍याशी तय करना अखिलेश के लिए आसान नहीं है।

सूबे की राजन‍ीति में बीजेपी की कड़ी घेराबंदी का सामना कर रहे अखिलेश यहां बहुत सोचकर दांव लगाएंगे। माना जा रहा है कि तेज प्रताप को मैदान में उतारकर अखिलेश एक साथ सियासत और परिवार दोनों के समीकरण दुरुस्‍त कर सकते हैं। मैनपुरी सीट पर जिन दो अन्‍य नेताओं को लेकर चर्चा है उसमें अखिलेश की पत्‍नी और पूर्व सांसद डिंपल यादव और चाचा शिवपाल सिंह यादव का नाम शामिल है।

See also  Agra News : भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा नाला, सरकारी पैसे का दुरूपयोग, नाला बहा पानी में

बताया जा रहा है कि परिवार में एकता बनने के लिए अंदर ही अंदर शिवपाल को मनाने की कोशिशें भी चल रही हैं। इसका असर शिवपाल की बातों में भी दिख रहा है, जो लगातार परिवार में एका की बात करते हुए इस जरूरी बता रहे हैं। पार्टी में एक धड़ा मैनपुरी सीट पर मुलायम की विरासत डिंपल यादव को सौंपे जाने के पक्ष में है लेकिन इस सीट पर तेज प्रताप की दावेदारी को फिलहाल सबसे मजबूत माना जा रहा है। बताया जा रहा है सपा और अखिलेश यादव, तेज प्रताप को मैनपुरी से उतारने का लगभग मन बना चुके हैं।

See also  डेंगू मरीज को प्लेटलेट्स की जगह मौसंबी का जूस चढ़ाया, मरीज की हुई मौत

ब्रिटेन के लीड्स विश्वविद्यालय से एमएससी (मैनेजमेंट) की डिग्री हासिल करने वाले तेज प्रताप वर्ष 2014 में मैनपुरी से सांसद चुने गए थे। हालांकि शिवपाल ने भी अभी तक अपनी दावेदारी छोड़ी नहीं है। मैनपुरी से खुद प्रसपा के टिकट पर मैदान में उतरने की सम्‍भावना से उन्‍होंने इनकार नहीं किया है। समाजवादी पार्टी और यादव परिवार चाहता है कि कम से कम मैनपुरी में ऐसा कुछ न हो। सूत्रों का कहना है कि परिवार की एकता के लिए शिवपाल, तेज प्रताप का समर्थन करने इसकी पुरजोर कोशिशें की जा रही हैं।

इसके बदले में शिवपाल को 2024 में होने वाले लोकसभा आम चुनाव में वह जहां से चाहें चुनाव लड़ाने का ऑफर दिया जा सकता है। सूत्रों का कहना है कि तेज प्रताप के हक में शिवपाल अपनी दावेदारी छोड़ भी सकते हैं। दरअसल, परिवार में तेज प्रताप और शिवपाल के रिश्‍ते बेहतर बताए जाते हैं। वह एक बार मैनपुरी से सांसद रह भी चुके हैं। बताया जा रहा है बड़े भाई मुलायम सिंह यादव के निधन से खाली हुई सीट पर तेज प्रताप की उम्‍मीदवारी का शिवपाल भी समर्थन कर सकते हैं।

See also  बाबा इंटरनेशनल स्कूल में चल रही क्रिकेट प्रतियोगिता

See also  Agra News : भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा नाला, सरकारी पैसे का दुरूपयोग, नाला बहा पानी में
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment

Leave a Reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.