पुलिस को देखते ही तालाब में कूद गया शराब माफिया, सांथा के जंगलों में अछनेरा पुलिस ने कच्ची शराब को किया नष्ट

Jagannath Prasad
2 Min Read

पुलिस की धरपकड़ से पहले अंधेरे का फायदा उठाकर भागे शराब माफिया

किरावली। जानलेवा कच्ची शराब के लिए बदनाम सांथा के जंगल क्षेत्र में अछनेरा पुलिस ने आधी रात छापेमारी को अंजाम दिया गया। भारी पुलिसबल की मौजूदगी में कार्रवाई को अंजाम देने के दौरान शराब माफिया अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले।
बताया जाता है कि मुखबिर की सूचना पर उपनिरीक्षक कौशल किशोर और नंदकिशोर ने पुलिसबल के साथ सांथा के जंगलों में तालाब के छापेमारी के दौरान तेज दुर्गंध के बीच भट्टियां जलती हुई मिलीं। पुलिसकर्मियों के आने की आहट सुनकर मौके पर भट्टियों में कच्ची शराब पका रहे दो अज्ञात व्यक्तियों में एक व्यक्ति तालाब में कूद गया। वहीं दूसरा व्यक्ति जंगल के रास्ते भागने में कामयाब रहा। इस दौरान पुलिसकर्मियों ने कच्ची शराब को नष्ट करने की कार्रवाई शुरू कर दी। दो कट्टियों में भरी लगभग 50 लीटर कच्ची शराब में से नमूने लेकर और 300 लीटर लहन के साथ ही भट्टियों को नष्ट कर दिया गया। भारी संख्या में शराब बनाने के उपकरण बरामद किए गए। उल्लेखनीय है कि सांथा, सिंगारपुर आदि क्षेत्रों में कच्ची शराब बनाने का गोरखधंधा काफी लंबे समय से चल रहा है। विगत में अनेकों बार हुई छापेमारी के बावजूद इस पर लगाम नहीं लग सकी है।

See also  घोटालेबाज बिल बाबू की मेहरबानी से घर बैठे वेतन डकारता रहा सहायक अध्यापक, सहायक अध्यापक ने विभाग को लाखों रूपए की लगा दी मोटी चपत

See also  पुलिस की चीता बाइक के दुरुपयोग में TSI शैलेंद्र सिंह लाइन हाजिर
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.