आगरा: फतेहाबाद पुलिस ने एक बड़े अंतरराज्यीय बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए चार शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। इन अभियुक्तों के पास से 14 चोरी की मोटरसाइकिलें और तीन फर्जी रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (RC) बरामद किए गए हैं। यह कार्रवाई पुलिस के लिए एक बड़ी सफलता मानी जा रही है।
एक्सप्रेसवे पर बेचने की फिराक में थे चोर, ऐसे पकड़े गए
पुलिस के मुताबिक, इस गिरोह के सदस्य आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे की सर्विस रोड पर चोरी की बाइक बेचने की फिराक में थे। तभी थाना फतेहाबाद की टीम ने लोहिया नगला कट के पास घेराबंदी कर उन्हें दबोच लिया।
चोरी की बाइक और फर्जी कागज़ात का खेल
डीसीपी पश्चिमी अतुल शर्मा ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि यह गिरोह चोरी की मोटरसाइकिलों की फर्जी RC बनवाकर उन्हें आस-पास के ग्रामीण इलाकों में बेच देता था। पुलिस ने अब तक कुल 14 बाइक बरामद की हैं, जिनमें से छह के मालिकों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।
गिरफ्तार अभियुक्त और उनका आपराधिक रिकॉर्ड
डीसीपी ने बताया कि पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए चारों सदस्य बेहद शातिर हैं और उनके खिलाफ विभिन्न थानों में दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम इस प्रकार हैं:
- महेश पुत्र मिट्ठन, निवासी गढ़ी भूपाल (शमसाबाद)
- चीकू उर्फ राम प्रकाश पुत्र बांके लाल, निवासी ग्राम वास झरना, नगला सिंधी, फिरोजाबाद
- मुकेश कुमार पुत्र हरीशंकर, निवासी ग्राम वास झरना, नगला सिंधी, फिरोजाबाद
- कमलेश उर्फ अईया पुत्र घमंडी लाल, निवासी लांघी खुर्ध, थाना नगला सिंधी, फिरोजाबाद
पुलिस अब इस बात का पता लगाने में जुटी है कि ये शातिर चोर फर्जी RC कहां और कैसे तैयार कराते थे, ताकि पूरे नेटवर्क पर शिकंजा कसा जा सके।
आगे भी होंगे बड़े खुलासे
पुलिस को उम्मीद है कि इस गिरोह से जुड़ी और भी कड़ियाँ जल्द सामने आएंगी। पूछताछ में आरोपियों ने कई अहम खुलासे किए हैं, जिनके आधार पर उनके अन्य साथियों और पूरे नेटवर्क पर भी कार्रवाई की तैयारी चल रही है। यह पर्दाफाश आगरा और आस-पास के इलाकों में बाइक चोरी की वारदातों पर लगाम लगाने में सहायक होगा।