बरला (अलीगढ़): मामूली बात पर खून-खराबा हो जाने की एक और सनसनीखेज घटना सामने आई है। आगरा के बरला गांव में बुधवार की देर रात दो सगे भाइयों के बीच सिर्फ पहली रोटी लेने को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि बड़े भाई ने सोते समय छोटे भाई की लोहे के पाइप से पीट-पीटकर हत्या कर दी। नशे में धुत आरोपी खुद थाने पहुंचा और पुलिस को घटना की जानकारी दी। गंभीर रूप से घायल छोटा भाई दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ गया। ग्रामीणों के अनुसार, बड़े भाई के सिर पर शाम से ही खून सवार था और यदि मां बीच में नहीं आतीं तो वह उनकी भी जान ले लेता।
बरला निवासी हरिश्चंद्र के चार बेटों में सबसे बड़ा हरिशचंद्र गांव में ही रहकर खेती और मजदूरी करता है। उसके तीन छोटे भाई – सुरेंद्र, वीरेंद्र और वीरेश – हरियाणा के गुरुग्राम में रहकर मजदूरी करते हैं। चार दिन पहले सुरेंद्र घर आया था। बुधवार की रात उनकी मां कमला देवी खाना बना रही थीं।
सिर पर दो बार वार कर किया घायल
हरिश्चंद्र और सुरेंद्र एक साथ खाना खा रहे थे। खाना खाते समय दोनों भाइयों के बीच पहली रोटी लेने की जिद को लेकर कहासुनी हो गई। विवाद इतना बढ़ गया कि सुरेंद्र गुस्से में कमरे में सोने चला गया। रात करीब एक बजे हरिशचंद्र लोहे का पाइप लेकर कमरे में घुसा और सोते हुए सुरेंद्र के सिर पर ताबड़तोड़ दो वार कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया।
सुरेंद्र को गंभीर हालत में इलाज के लिए दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल ले जाया गया, जहां गुरुवार को उसकी मौत हो गई। ग्रामीणों ने बताया कि हरिशचंद्र नशे का आदी है और अक्सर झगड़ा करता रहता था। घटना के बाद वह अपनी मां की भी हत्या करने पर उतारू था, लेकिन कमला देवी ने छिपकर किसी तरह अपनी जान बचाई। ग्रामीणों ने यह भी बताया कि हरिशचंद्र आए दिन अपनी मां के साथ मारपीट करता था। पुलिस ने आरोपी हरिशचंद्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और आगे की कार्रवाई जारी है। इस घटना से पूरे गांव में मातम का माहौल है और लोग इस मामूली विवाद में हुई खूनी वारदात से स्तब्ध हैं।