यशोधरा यादव ‘यशो’ के सम्मान समारोह में पुस्तक विमोचन एवं काव्य गोष्ठी का आयोजन

Dharmender Singh Malik
2 Min Read

आगरा: आज संजय पैलेस स्थित यूथ हॉस्टल में एक विशेष सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें राज्य शिक्षक सम्मान से सम्मानित शिक्षिका प्रियंका गौतम (बेसिक शिक्षा विभाग आगरा) और निखिल जैन (माध्यमिक शिक्षा विभाग आगरा) को सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन शिक्षिका और रचनाकार मंजू यादव ग्रामीण की दो पुस्तकों ‘सफर आसां न था’ और ‘पेप्सी डेंजर’ के विमोचन के साथ-साथ शिक्षा विभाग के रचनाकारों की काव्य गोष्ठी के लिए किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत कांची सिंगल द्वारा सरस्वती वंदना से हुई, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में श्री विजय शिव हरे (एम.एल.सी, फिरोजाबाद) ने भाग लिया। उन्होंने इस अवसर पर कहा, “शिक्षक समाज की आधारशिला हैं।”

विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीमती राम वर्मा ‘श्याम’ और डॉ. सुषमा सिंह, संस्थापिका ‘साहित्य साधिका समिति आगरा’, ने कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई। यह आयोजन बेसिक शिक्षा विभाग और माध्यमिक शिक्षा विभाग का अद्भुत संगम था, जिसमें सभी शिक्षकों ने एक स्वर में ‘आवाज दो हम एक हैं’ का नारा दिया।

काव्य गोष्ठी में शिक्षा विभाग के कई रचनाकारों ने भाग लिया, जिनमें राजश्री यादव, अलका अग्रवाल, वंदना चौहान, प्रार्थना मिश्रा, कृष्णा उपाध्याय, मोहित सक्सेना, कांची सिंगल, और पदम गौतम सहित अन्य स्वनामधन्य रचनाकार शामिल थे।

इस अवसर पर शिक्षकों में परमवीर सिंह, संध्या सिंह, उमा यादव, लक्ष्मी यादव, चेतना सिंह, विवेक यादव, शाहतोष गौतम, विकास माहौह, संगीता, प्रदीप वर्मा सहित लगभग 100 से अधिक शिक्षक और शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का सफल संचालन यशोधरा यादव ‘यशो’ द्वारा किया गया, और अंत में संयोजक रीनू वर्मा जी ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस आयोजन ने शिक्षा क्षेत्र में रचनात्मकता और सहयोग की भावना को बढ़ावा देने का महत्वपूर्ण कार्य किया।

 

 

Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *