सेना में पदोन्नत होकर कर रहे क्षेत्र का नाम रोशन

admin
By admin
1 Min Read

आगरा (पिनाहट)। वैसे तो भारतीय में सेना वीरता एवं बलिदान के लिए बात क्षेत्र के सपूत कभी भी पीछे नहीं रहे हैं पिनाहट के बसई भदोरिया गांव के दो वीर सपूतों ने भारतीय सेवा में पदोन्नति पाकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है।

थाना बसई अरेला क्षेत्र के गांव बसई भदोरिया निवासी अरुण कुमार परिहार का 2015 बीएसएफ में सब इंस्पेक्टर के पद पर चयन हुआ। जिनको इस वर्ष असिस्टेंट कमांडेंट के पद पर प्रोन्नति मिली है। इसी गांव कि अभिषेक परिहार ने इंडियन आर्मी के पैरामिलिट्री में तैनात हैं। जिन्होंने हाल ही में 22 वीं नेशनल पारा एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2024 मैं हिस्सा लेकर 12.20 सैकंड के रिकॉर्ड को तोड़कर 11.98 सैकंड का नया स्थापित कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है।

See also  श्री भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति ने दिव्यांगों को सशक्त किया

दोनों ही किसान के बेटे ने देश में अपनी छाप छोड़कर कीर्तिमान स्थापित किए हैं। जिससे क्षेत्रीय जनता में दोनों के प्रति भारी हर्ष है हर्ष व्यक्त करने वालों में राय सिंह पूर्व प्रधान, छतर सिंह, हिमाचल सिंह, कृष्ण वीर आदि।

See also  राष्ट्रीय लोक अदालत में युवा अधिवक्ता संघ आगरा मंडल ने लगाया विधिक जागरूकता शिविर
Share This Article
Leave a comment