Agra News, किरावली। थाना क्षेत्र किरावली में सोमवार को सामने आए दोहरे हत्याकांड की गुत्थी पुलिस ने महज 24 घंटे के भीतर सुलझा दी है। पुलिस ने इस जघन्य हत्याकांड का खुलासा करते हुए मृतक कृष्णपाल के सगे भाई और भतीजे सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
प्रेस वार्ता के दौरान पुलिस उपायुक्त पश्चिमी अतुल कुमार ने बताया कि हत्या की वजह पैतृक संपत्ति का विवाद बनी। कृष्णपाल का सगा भाई अजयपाल और उसका पुत्र बाबूलाल इस साजिश के मास्टरमाइंड निकले। इन्होंने अपने गांव के दो साथियों अनीश और गनीश के साथ मिलकर सोची-समझी योजना के तहत कृष्णपाल और उसके मित्र नेत्रपाल की हत्या कर दी।
फोन से बुलाकर गोली मारी, फिर लोहे की रॉड से सिर पर किया वार
पुलिस के मुताबिक, अजयपाल और बाबूलाल ने पहले कृष्णपाल को फोन कर बुलाया, फिर सुनसान स्थान पर तमंचे से फायर किया। जब वह बच गया तो सिर पर लोहे की रॉड से वार कर उसकी हत्या कर दी गई। कृष्णपाल के साथ मौजूद उसके मित्र नेत्रपाल को भी इसलिए मार डाला गया ताकि कोई गवाह न बचे।हत्या के बाद शवों को नहर की पटरी पर झाड़ियों में छिपा दिया गया और घटना को अंजाम देने के बाद अपराध छिपाने के लिए मृतकों के मोबाइल और बाइक को दूर फेंक दिया गया।
तकनीकी साक्ष्यों और कॉल डिटेल्स से हुआ खुलासा
पुलिस ने घटना के बाद तेजी से कार्रवाई करते हुए सहायक पुलिस आयुक्त अछनेरा गौरव सिंह के नेतृत्व में थाना प्रभारी किरावली, अछनेरा प्रभारी निरीक्षक, सर्विलांस और SOG टीम का गठन किया। तकनीकी विश्लेषण, मोबाइल कॉल डिटेल्स और सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की पहचान कर उन्हें दबोच लिया गया।इस सनसनीखेज खुलासे के बाद गांव आरदाया में लोगों के बीच आक्रोश और हैरानी का माहौल है। लोग कहने लगे — “अब तो भाई-भाई भी सुरक्षित नहीं, कलयुग में रिश्तों की भी हत्या हो रही है।”