सैयां पुलिस ने चरस तस्करों को किया गिरफ्तार: कुल्लू मनाली से ला रहे थे साढ़े बारह लाख की चरस, मुंबई करते थे सप्लाई

Dharmender Singh Malik
3 Min Read

सैयां। थाना सैंया क्षेत्र में पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है।सर्विलांस, स्वाट और सैंया पुलिस की टीम ने संयुक्त कार्यवाही में मथुरा के दो चरस तस्कर लाखों की चरस के साथ दबोचे है। गिरफ्तार चरस तस्कर हिमाचल प्रदेश के कुल्लू मनाली से चरस की तस्करी लग्जरी गाड़ी में छिपाकर लाते और मुंबई में सप्लाई कर देते थे। गिरफ्तार चरस तस्कर के पास से पुलिस ने हजारों की नगदी भी बरामद की है।

ताजनगरी आगरा में अवैध नशीले पदार्थों की तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस अभियान चला कर कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में सैंया पुलिस टीम द्वारा गश्त के दौरान सूचना मिली कि लग्जरी गाड़ी में छिपाकर भारी मात्रा में चरस लाई जा रही है। सूचना पर सर्विलांस, स्वाट और सैंया पुलिस की टीम ने संयुक्त कार्यवाही को अंजाम देते हुए कटी पुल से नीचे उतरकर इरादत्तनगर सैंया मार्ग की तरफ जा रही गाड़ी को घेराबंदी करते हुए रोक लिया। गाड़ी की तलाशी लेने पर पिछली साइड में सीट कवर के नीचे बीच वाली सीट के पिछले हिस्से में गुप्त लॉकर को खोलकर देखा तो उसमें भारी मात्रा में चरस बरामद हुई। बरामद चरस का वजन करने पर चार किलो से अधिक था जिसका बाजार में कीमत साढ़े बारह लाख से अधिक बताई है। पुलिस को उसी गाड़ी से चौबीस हजार सात सौ रुपये की रकम भी मिली है।

See also  दिवाली मेले में डांडिया का तड़का, रंग-बिरंगी रंगोली और नृत्य में महिलाओं की भागीदारी

पकड़े गए तस्करों में ये लोग रहे

पकड़े गए तस्करों ने अपना नाम तेजवीर सिंह गावर निवासी अमर कॉलोनी, गोवर्धन रोड़, थाना हाइवे और शमशेर सिंह निवासी लक्ष्मी नगर, यमुना विहार कॉलोनी, थाना यमुना पार मथुरा है। पुलिस पूछताछ में उन्होंने बताया है कि दोनों लोग नशीले पदार्थ की तस्करी करते है। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू से अशोक नाम का व्यक्ति अलग अलग स्थानों से माल उपलब्ध कराता है और हर बार माल नए व्यक्ति के माध्यम से भेजता है। इस चरस को वो लोग कुल्लू से लाकर इसे बेचने मुंबई लेकर जा रहे थे।

चरस को पकड़ने वाली पुलिस टीम

See also  गोकुलपुरा में श्री बांके बिहारी जी की प्रभात फेरी का समापन

चरस को पकड़ने वाली पुलिस टीम में स्वाट टीम प्रभारी अजय कुमार, सर्विलांस टीम प्रभारी सचिन धामा, थाना प्रभारी सैंया सुमनेश कुमार, एसआई अरुण कुमार, संजीव चौधरी, कांस्टेबल ओमवीर, नासिम अली, स्वाट टीम कांस्टेबल अमित कुमार, मनोज कुमार, सर्विलांस टीम कांस्टेबल सुनील कुमार, शुभम श्रीवास्तव आदि रहे।

See also  सपा में कलह: राज्यसभा के दो कायस्थ प्रत्याशियों पर बढ़ा घमासान ...ये है सलीम इकबाल शेरवानी की नाराजगी की वजह
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment