उत्तर भारत भूकंप के तेज झटकों से थर्राया, उत्तराखंड, हिमाचल, यूपी, दिल्ली-एनसीआर समेत कई राज्यों में धरती डोली, घबराकर लोग घरों से बाहर निकले

Dharmender Singh Malik
1 Min Read

उतर भारत में रात करीब 10:15 बजे भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। दिल्ली एनसीआर, उत्तर प्रदेश, पंजाब, जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, बिहार में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। इसकी तीव्रता 6.6 आंकी गई। लखनऊ में भी महसूस किए गए।

नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में महसूस झटके किए गए। हिमाचल प्रदेश शिमला, कुल्लू, चंबा, डलहौजी, मंडी, सोलन सहित कई इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। दिल्ली के शकरपुर में बिल्डिंग झुकने की खबर है। भूकंप के बाद मेट्रो पिलर 51 के पास बिल्डिंग झुकी।

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के वसुंधरा में भूकंप के तेज झटके महसूस किए जाने के बाद लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के फैजाबाद से 133 किमी दक्षिण पूर्व में रहा। भूकंप का केंद्र जमीन से 156 किमी की गहराई में था।

See also  आगरा विकास प्राधिकरण ने शुक्रवार को आगरा में दो अवैध कॉलोनियों को ध्वस्त कर दिया।

राजधानी शिमला सहित प्रदेश के कई क्षेत्रों में इस दौरान लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। जानकारी के मुताबिक, भूकंप के झटके करीब 30-35 सेकेंड तक लगे।

भारत के अलावा, अफगानिस्तान, पाकिस्तान, कजाकिस्तान और चीन में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। सीस्मोलॉजी विभाग के मुताबिक भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान से 90 किमी दूर कालाफगन में था।

See also  अनोखा मामला :बच्ची को गोद लेने से रोकने अमित मिश्रा ने खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment