बूड़ा अमरनाथ यात्रा: आतंक की चुनौती के बावजूद भक्तों का जत्था रवाना

बूड़ा अमरनाथ यात्रा

Rajesh kumar
1 Min Read
आगरा से रवाना हुए कार्यकर्ताओं को झंडी दिखाकर रवाना करते विश्व हिंदू परिषद के प्रांत उपाध्यक्ष सुनील पराशर । फोटो अग्र भारत

आगरा: आतंकवादी धमकियों के बावजूद, विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के 45 कार्यकर्ता सोमवार को जम्मू-कश्मीर के पुंछ स्थित बूड़ा अमरनाथ भोलेनाथ शिवलिंग के दर्शन के लिए रवाना हुए।

यह यात्रा त्रेता युग से जुड़ी है और मान्यता है कि इसे रावण के पिता ने स्थापित किया था। हालांकि, पिछले कुछ वर्षों में आतंकवादियों ने इस यात्रा पर जाने वाले भक्तों को धमकाया था। बावजूद इसके, बजरंग दल ने आतंकवादियों की चुनौती को स्वीकार करते हुए हर साल हजारों भक्तों को यात्रा पर भेजना जारी रखा है।

विश्व हिंदू परिषद के प्रांत उपाध्यक्ष, सुनील पराशर ने बताया कि पूरे प्रदेश से हजारों कार्यकर्ता इस यात्रा में शामिल हो रहे हैं। आगरा से रवाना हुए कार्यकर्ताओं को सुनील पराशर ने झंडी दिखाकर रवाना किया।

See also  फतेहाबाद सामाजिक सदभाव प्रमुखों ने निबोरा गुल्ल मंदिर पर सुंदरकांड भंडारे का आयोजन किया

जिला मंत्री करन गर्ग ने कहा कि बजरंग दल आतंकवादियों की किसी भी चुनौती से डरने वाला नहीं है। उन्होंने कहा, “हम आतंकवाद का डटकर मुकाबला करेंगे।”

See also  वृंदावन नगरी में सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए सरकार का पूरा फोकस
Share This Article
Leave a comment