आगरा: आतंकवादी धमकियों के बावजूद, विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के 45 कार्यकर्ता सोमवार को जम्मू-कश्मीर के पुंछ स्थित बूड़ा अमरनाथ भोलेनाथ शिवलिंग के दर्शन के लिए रवाना हुए।
यह यात्रा त्रेता युग से जुड़ी है और मान्यता है कि इसे रावण के पिता ने स्थापित किया था। हालांकि, पिछले कुछ वर्षों में आतंकवादियों ने इस यात्रा पर जाने वाले भक्तों को धमकाया था। बावजूद इसके, बजरंग दल ने आतंकवादियों की चुनौती को स्वीकार करते हुए हर साल हजारों भक्तों को यात्रा पर भेजना जारी रखा है।
विश्व हिंदू परिषद के प्रांत उपाध्यक्ष, सुनील पराशर ने बताया कि पूरे प्रदेश से हजारों कार्यकर्ता इस यात्रा में शामिल हो रहे हैं। आगरा से रवाना हुए कार्यकर्ताओं को सुनील पराशर ने झंडी दिखाकर रवाना किया।
जिला मंत्री करन गर्ग ने कहा कि बजरंग दल आतंकवादियों की किसी भी चुनौती से डरने वाला नहीं है। उन्होंने कहा, “हम आतंकवाद का डटकर मुकाबला करेंगे।”