अमरोहा। लकड़ियों की खरीदारी करने के लिए मुरादाबाद से आए कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दिए जाने से चारों तरफ दहशत पसर गई। लहूलुहान हालत में पड़े मिले लकड़ी कारोबारी को अस्पताल भेजा गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। कारोबारी के दोस्त की तहरीर पर दो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा कायम करते हुए पुलिस कार्यवाही में जुट गई है।
अमरोहा देहात थाना क्षेत्र के गांव नोहरान में मुरादाबाद के कैंट थाना क्षेत्र के गांव सलेमपुर का रहने वाला 40 वर्षीय शहादत अपने दोस्त मोहम्मद यासीन के साथ लकड़ी देखने के लिए आया था। आरोप है कि इसी दौरान पीछे से अपने अन्य साथियों के साथ आए शीशा कारोबारी शहजाद ने लकड़ी कारोबारी शहादत के गोली मार दी। गोली लगते ही कारोबारी के शरीर से खून का फवारा छूटा और वह जमीन पर गिर पड़ा। ज्यादा खून बह जाने की वजह से लकड़ी कारोबारी की मौके पर ही मौत हो गई।
हालांकि बचने की आशा में लकड़ी कारोबारी को लहूलुहान हालत में तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया है। घटना के पीछे रूपयों के लेनदेन का मामला बताया जा रहा है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने फॉरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल से अहम सबूत इकट्ठा किये और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी प्रेमपाल सिंह ने बताया है कि मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतक लकड़ी कारोबारी के दोस्त मोहम्मद यासीन की तहरीर के आधार पर शहजाद और उसके एक अज्ञात साथी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।